Jammu and Kashmir: अनंतनाग में मुठभेड़ दो जवान शहीद, तीन गंभीर जख्मी, मुठभेड़ जारी

By सुरेश एस डुग्गर | Published: August 10, 2024 08:36 PM2024-08-10T20:36:27+5:302024-08-10T20:36:27+5:30

अधिकारियों ने बताया कि यह घटना दक्षिण कश्मीर जिले के कोकरनाग इलाके के अहलान गगरमांडू जंगल में उस समय हुई जब वहां आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया गया था।

Jammu and Kashmir: Encounter in Anantnag: Two soldiers martyred, three seriously injured, encounter continues | Jammu and Kashmir: अनंतनाग में मुठभेड़ दो जवान शहीद, तीन गंभीर जख्मी, मुठभेड़ जारी

Jammu and Kashmir: अनंतनाग में मुठभेड़ दो जवान शहीद, तीन गंभीर जख्मी, मुठभेड़ जारी

Highlightsअनंतनाग के कोकरनाग जिले के गडोल के जंगलों में मुठभेड़ जारीइस मुठभेड़ में सेना ने अपने दो जवान खो दिए हैंजबकि तीन जख्मी जवानों की हालत गंभीर बनी हुई है

जम्मू: अनंतनाग के कोकरनाग जिले के गडोल के जंगलों में एक साल के उपरांत फिर से आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सेना ने अपने दो जवान खो दिए हैं। तीन जख्मी जवानों की हालत गंभीर बनी हुई है। आतंकियों से मुठभेड़ समाचार भिजवाए जाने तक जारी थी। इसी जंगल में पिछले साल 13 सितम्बर को जबरदस्त मुठभेड़ में सेना की 19 आरआर के कमांडिंग अफसर कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष, कश्मीर पुलिस के डीएसपी हुमायूं समेत पांच जवान मारे गए थे।

अधिकारियों ने बताया कि यह घटना दक्षिण कश्मीर जिले के कोकरनाग इलाके के अहलान गगरमांडू जंगल में उस समय हुई जब वहां आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया गया था। अधिकारियों ने बताया कि जंगल में छिपे आतंकवादियों ने तलाशी दलों को देखते ही अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद भीषण मुठभेड़ हुई। 

उन्होंने बताया कि आतंकवादियों की गोलीबारी में सेना के पांच जवान घायल हो गए। घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उनमें से दो की मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक, अहलान इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ जारी है। मुठभेड़ तब शुरू हुई जब आतंकवादियों की ओर से खोजी टीम पर फायरिंग की गई। इसके जवाब में जवानों ने भी फायरिंग की। 

अधिकारियों ने बताया कि इलाके में अतिरिक्त बल भेजे गए हैं और अंतिम रिपोर्ट मिलने तक आतंकवादियों को पकड़ने और उन्हें बेअसर करने के लिए अभियान जारी था। सेना की श्रीनगर स्थित चिनार कोर ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि विशिष्ट खुफिया इनपुट के आधार पर, भारतीय सेना, जम्मू कश्मीर पुलिस और केरिपुब ने आज अनंतनाग के कोकरनाग इलाके में एक संयुक्त अभियान शुरू किया। 

संपर्क स्थापित हुआ और गोलीबारी शुरू हो गई। इसमें कहा गया, ष्दो कर्मी घायल हो गए हैं और उन्हें क्षेत्र से निकाल लिया गया है। इससे पहले बीती छह अगस्त को बसंतगढ़ क्षेत्र में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच शाम चार बजे के करीब मुठभेड़ शुरू हुई थी। दोनों ओर से दो घंटे तक गोलीबारी हुई। 

मौसम खराब होने और धुंध के बीच सुरक्षाबलों ने देर शाम तक तलाशी अभियान चलाया। सेना ने जंगल में छिपे आतंकियों की घेराबंदी बढ़ा दी। अभी किसी भी आतंकी के मारे जाने की सूचना नहीं है।

Web Title: Jammu and Kashmir: Encounter in Anantnag: Two soldiers martyred, three seriously injured, encounter continues

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे