जम्मू-कश्मीर: अनंतनाग में मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने लश्‍कर-ए-तैयबा के तीन आतंकी किए ढेर

By सुरेश एस डुग्गर | Published: May 11, 2021 11:45 AM2021-05-11T11:45:12+5:302021-05-11T11:49:00+5:30

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया है। आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ मंगलवार सुबह शुरू हुई थी।

Jammu and Kashmir: Encounter in Anantnag security forces killed three terrorists | जम्मू-कश्मीर: अनंतनाग में मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने लश्‍कर-ए-तैयबा के तीन आतंकी किए ढेर

अनंतनाग में तीन आतंकी एनकाउंटर में ढेर (फाइल फोटो)

Highlightsअनंतनाग में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ मंगलवार तड़के शुरू हुईअनंतनाग जिले के वाइलो इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिलने के बाद कार्रवाईमिली जानकारी के अनुसार सभी आतंकी एक बाग में अपना ठिकाना बनाए हुए थे

जम्‍मू: अनंतनाग में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मंगलवार को हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तौयबा के तीन आतंकियों को मार गिराया है। मिली जानकारी के अनुसार अभी भी मुठभेड़ जारी है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों को मंगलवार तड़के अनंतनाग जिले के वाइलो इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही एसओजी, सेना की 19 आरआर और सीआरपीएफ की 19 बटालियन के जवान इलाके में पहुंच गए और घेराबंदी शुरू कर दी। 

जम्मू-कश्मीर: एक बाग में छिपे थे आतंकी

इस बीच आतंकियों ने सुरक्षाबलों को अपने नजदीक आते देख उन पर गोलीबारी शुरू कर दी। ये आतंकी एक बाग में अपना ठिकाना बनाए हुए थे। सुरक्षाबलों ने पहले तो आतंकियों को आत्मसमर्पण करने के लिए कहा परंतु जब वे नहीं माने तो उन्होंने भी जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी।

आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि सूचना के आधार पर मुठभेड़ स्थल पर लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के तीन आतंकी फंसे थे। कश्मीर जोन पुलिस के ट्विटर हैंडल पर मुठभेड़ की जानकारी देते हुए कहा कि “अनंतनाग के कोकरनाग के वाइलो इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई है। 

इससे पहले शोपियां जिले में छह मई को हुई मुठभेड़ में तीन आतंकी मारे गए थे। इस दौरान एक आतंकी ने आत्मसमर्पण भी किया था। 

Web Title: Jammu and Kashmir: Encounter in Anantnag security forces killed three terrorists

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे