जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में फटा बादल, 4 के शव मिले, करीब 50 लोग अभी लापता

By सुरेश एस डुग्गर | Published: July 28, 2021 08:59 AM2021-07-28T08:59:05+5:302021-07-28T09:06:34+5:30

जम्मू के किश्तवाड़ में बादल फटने की घटना बुधवार तड़के हुई। इस घटना के बाद बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है। कई लोगों के अभी लापता होने की आशंका है।

Jammu and Kashmir: Cloudburst Gulabgarh area of Kishtwar 4 bodies found many missing | जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में फटा बादल, 4 के शव मिले, करीब 50 लोग अभी लापता

जम्मू के किश्तवाड़ में फटा बादल (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsजम्मू संभाग के किश्तवाड़ के गुलाबगढ़ चशौती और हंजंर इलाकों में हुआ हादसाबुधवार तड़के हुआ हादसा, करीब 12 घरों के मिट्टी में दब जाने की आशंका वास्तविक स्थिति के बारे में अभी तस्वीर साफ नहीं, जल्द ही बचाव-कार्य के लिए सेना भी पहुंचेगी

जम्मू: जम्मू संभाग के किश्तवाड़ के गुलाबगढ़ चशौती और हंजंर इलाकों में बादल फटने से भयानक तबाही हुई है। हंजंर में ये हादसा बुधवार तड़के हुआ। इसकी चपेट में आने से 12 घर मिट्टी में दफन हो गए। बताया जा रहा है कि इन घरों में रहने वाले परिवारों के करीब 40 से 50 सदस्य अभी भी लापता हैं। हालांकि 4 शव बरामद हो चुके हैं। 

पूरे इलाके में रेड अलर्ट घोषित किया गया है। डीसी किश्तवाड़ ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि हंजंर गांव पहाड़ी इलाका है जो करीब 20 किलोमीटर लंबा है। दुर्गम माने वाले इस इलाके में वाहन जाने की कोई सुविधा नहीं है।

बचाव दल मदद के लिए निकल गया है परंतु उसे पहुंचने में अभी समय लग सकता है। इसीलिए वहां की वास्तविक स्थिति के बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता। आसपास के इलाकों से यही सूचना मिली है कि हंजंर में 12 घरों वाला यह कस्बा बाढ़ की चपेट में आकर पूरी तरह बह गया है। 

ये 4 शव भी बचाव दल को रास्ते में मिले हैं। अभी तक स्थानीय लोगों ने ही बचाव कार्य जारी रखा हुआ है। जल्द ही सेना के जवान व बचाव दल मौके पर पहुंच जाएगा। डिप्टी कमिश्नर ने बताया है कि भारतीय वायु सेना से संपर्क किया गया है ताकि घायलों को जल्द से जल्द प्रभावित जगहों से निकाला जा सके।

Web Title: Jammu and Kashmir: Cloudburst Gulabgarh area of Kishtwar 4 bodies found many missing

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे