Jammu-Kashmir: गणतंत्र दिवस से पहले पाकिस्तान की नापाक हरकत, पुंछ में नियंत्रण रेखा के पास दिखा पाक ड्रोन; सेना ने की गोलीबारी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 22, 2025 12:53 PM2025-01-22T12:53:59+5:302025-01-22T12:55:22+5:30

Jammu-Kashmir: सैनिकों ने देर रात करीब एक बजे ड्रोन की गतिविधि पकड़ी और करीब एक दर्जन राउंड फायरिंग की।

Jammu and Kashmir Army soldiers fired on Pakistani drone near the Line of Control in Poonch | Jammu-Kashmir: गणतंत्र दिवस से पहले पाकिस्तान की नापाक हरकत, पुंछ में नियंत्रण रेखा के पास दिखा पाक ड्रोन; सेना ने की गोलीबारी

फाइल फोटो

Jammu-Kashmir:  जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में सेना के जवानों ने मंगलवार आधी रात के बाद नियंत्रण रेखा (एलओसी) पार करके भारतीय सीमा में पहुंचे एक पाकिस्तानी ड्रोन पर गोलीबारी की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

हालांकि, उन्होंने बताया कि ड्रोन मेंढर सेक्टर में सीमा बाड़ के पास एक इलाके में कुछ देर हवा में चक्कर लगाने के बाद वापस पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में लौट गया। सैनिकों ने रात करीब एक बजे ड्रोन की गतिविधियां देखीं और करीब 12 गोलियां चलाईं।

अधिकारियों ने बताया कि बुधवार को सुबह होते ही तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि ड्रोन से कोई हथियार या मादक पदार्थ तो नहीं गिराए गए हैं। अंतिम रिपोर्ट मिलने तक तलाश अभियान जारी है।

Web Title: Jammu and Kashmir Army soldiers fired on Pakistani drone near the Line of Control in Poonch

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे