जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर मुठभेड़ में सेना को मिली 34 घंटे बाद कामयाबी, दोनों आतंकी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

By कोमल बड़ोदेकर | Published: February 13, 2018 03:13 PM2018-02-13T15:13:09+5:302018-02-13T15:27:27+5:30

आईजी पाणी ने कहा, मारे गए दोनो आतंकवादी लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के संगठन से थे। इस मुठभेड़ में सीआरपीएफ का एक जवान घायल हुआ है लेकिन खतरे से पूरी तरह बाहर है।

Jammu and Kashmir: Army shoots two terrorists in Srinagar encounter, search operation continues | जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर मुठभेड़ में सेना को मिली 34 घंटे बाद कामयाबी, दोनों आतंकी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर मुठभेड़ में सेना को मिली 34 घंटे बाद कामयाबी, दोनों आतंकी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

श्रीनगर, 13 फरवरी। जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर से सटे करण नगर स्थित सीआरपीएफ कैंप पर सोमवार को हमले की फिराक में आए दोनों आतंकियों को करीब 34 घंटे तक चली मुठभेड़ के बाद मार गिराय गया है। इस मुठभेड़ में एक जवान के शहीद होने जबकि 1  सुरक्षाकर्मी के घायल होने की खबर है। सेना के एक अधिकारी ने कहा है कि मुठभेड़ खत्म होने के बाद भी सर्च ऑपरेशन जारी है। 



मुठभेड़ खत्म होते ही आईजी (पुलिस) एसपी पाणी ने जानकारी देते हुए कहा कि, दोनों ही आतंकवादी मारे जा चुके हैं। सर्च ऑपरेशन के दौरान हथियार और गोला बारूद बरामद किया गया है। ये दोनों लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के संगठन से थे। इस मुठभेड़ में सीआरपीएफ का एक जवान घायल हुआ है लेकिन खतरे से पूरी तरह बाहर है।

इससे पहले जम्मू-कश्मीर पुलिस के आईजी एसपी पाणी ने बताया कि ऑपरेशन अपने अंतिम दौर में हैं। आतंकियों पर नजर रखने के लिए ड्रोन की मदद ली गई थी। इस ऑपरेशन के दौरान सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस के कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद थे। सुरक्षाबलों ने करन नगर के आस-पास के इलाके की घेराबंदी कर 34 घंटे बाद ये सफलता हासिल की। 

गौरतलब है कि बीते सोमवार तड़के सुबह करीब साढ़े चार बजे श्रीनगर के करन नगर स्थित सीआरपीएफ के 23 बटालियन शिविर में एक सुरक्षा कर्मी हथियारों से लैस दो आतंकियों को कैंप में घुसने की कोशिश करते देखा था। इस दौरान सुरक्षाकर्मी ने फायरिंग कर उन आतंकियों को वहां से खदेड़ा।

इसके बाद इस पूरे घटनाक्रम की सूचना तुरंत अन्य जवानों को दी, जिसके बाद सेना ने इलाके को चारों ओर से घेर सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया था। इन आतंकियों के पास एके-47 राइफल्स और असलहे से लैस बैग भी देखा गया था।

Web Title: Jammu and Kashmir: Army shoots two terrorists in Srinagar encounter, search operation continues

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे