अनंतनागः टाप कमांडर समेत लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकी ढेर, मुठभेड़स्थल पर विस्फोट से चार नागरिक जख्मी

By सुरेश एस डुग्गर | Published: September 25, 2020 03:58 PM2020-09-25T15:58:03+5:302020-09-25T15:58:03+5:30

आतंकवादियों के मौजूद न होने की पुष्टि होने के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके को खाली कर दिया है। मारे गए आतंकवादियों के शवों को सुरक्षाबलों ने अपने कब्जे में ले लिया है। मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार व गोला बारूद भी बरामद हुआ है।

Jammu and Kashmir Anantnag Two Lashkar-e-Taiba terrorists including top commander four civilians injured blast encounter site | अनंतनागः टाप कमांडर समेत लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकी ढेर, मुठभेड़स्थल पर विस्फोट से चार नागरिक जख्मी

मुठभेड़ स्थल पर फैले मकान के मलवे के साथ छेड़खानी करते समय हुए विस्फोट में चार युवक भी घायल हुए हैं।

Highlightsसुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच जारी मुठभेड़ में अभी तक लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी मारे गए हैं।आतंकवादियों की पहचान जाहिर करते हुए बताया कि एक आतंकी पाकिस्तान का रहने वाला था जिसका नाम अबू रेहान था।आदिल 14 अगस्त को नौगाम में दो पुलिसकर्मियों पर हमले में भी शामिल था।

जम्मूः अनंतनाग के बिजबेहड़ा के सिरहामा गांव में वीरवार शाम से सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच जारी मुठभेड़ में अभी तक लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी मारे गए हैं।

पुलिस सूत्रों का कहना है कि मारे गए आतंकवादियों में एक टॉप कमांडर भी शामिल है तो पिछले तीन सालों से घाटी में सक्रिय था। इलाके में और आतंकवादियों के मौजूद न होने की पुष्टि होने के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके को खाली कर दिया है। मारे गए आतंकवादियों के शवों को सुरक्षाबलों ने अपने कब्जे में ले लिया है। मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार व गोला बारूद भी बरामद हुआ है।

आइजीपी कश्मीर ने सिरहामा में मारे गए लश्कर-ए-तैयबा के दोनों आतंकवादियों की पहचान जाहिर करते हुए बताया कि एक आतंकी पाकिस्तान का रहने वाला था जिसका नाम अबू रेहान था। वह मार्च 2019 से घाटी में सक्रिय था। दूसरा आतंकी आदिल भट लश्कर का कमांडर था। आदिल 14 अगस्त को नौगाम में दो पुलिसकर्मियों पर हमले में भी शामिल था।

इस बीच मुठभेड़ स्थल पर फैले मकान के मलवे के साथ छेड़खानी करते समय हुए विस्फोट में चार युवक भी घायल हुए हैं। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुठभेड़ के तुरंत बाद सुरक्षाबलों ने जैसे ही क्षतिग्रस्त मकान से लश्कर-ए-तैयबा के मारे गए दोनों आतंकवादियों के शवों को निकाला, उसी समय कुछ स्थानीय युवक मलवे में सामान ढूंढने के लिए वहां पहुंच गए।

इस दौरान मलवे में विस्फोट हुआ और चार युवक उसकी चपेट में आ गए। उन्हें काफी गंभीर चोटें आई हैं। घायल युवकों की पहचान इरफान अहमद, मोहम्मद यासीन रादर, शाहिद यूसुफ और मुदासिर अहमद मगरे के तौर पर हुई है।बताया जा रहा है कि दो युवकों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें श्रीनगर अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है जबकि अन्य दो का इलाज बिजबेहाड़ा उप जिला अस्पताल में किया जा रहा है। पुलिस ने भी चार युवकों के घायल होने की पुष्टि की है।

Web Title: Jammu and Kashmir Anantnag Two Lashkar-e-Taiba terrorists including top commander four civilians injured blast encounter site

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे