Jammu and Kashmir: अलकायदा के दो आतंकी ढेर, एके-47, पिस्तौल व गोलाबारूद बरामद, 6 महीनों में मारे गए 119

By सुरेश एस डुग्गर | Published: June 2, 2020 06:02 PM2020-06-02T18:02:03+5:302020-06-02T18:02:03+5:30

मुठभेड़ समाप्त हो गई है और सुरक्षाबलों ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेते हुए मुठभेड़ स्थल पर सर्च ऑपरेशन जारी चलाया हुआ है। मारे गए आतंकवादियों के शवों के पास से भारी तदाद में हथियार व गोलाबारूद भी बरामद किए गए हैं।

Jammu and Kashmir Al Qaeda terrorists killed, 119 dead in 6 months, local 91 | Jammu and Kashmir: अलकायदा के दो आतंकी ढेर, एके-47, पिस्तौल व गोलाबारूद बरामद, 6 महीनों में मारे गए 119

पुलिस सूत्रों ने कहा, घेराबंदी कड़ा होते ही वहां छिपे हुए आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी करनी शुरू कर दी। (file photo)

Highlightsमारे गए इन दोनों आतंकियों का संबंध अंसार गजवातुल हिंद से बताया जा रहा है। फिलहाल उनकी पहचान अभी नहीं हो पाई है।पुलिस सूत्रों ने कहा कि आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर सुरक्षाबलों ने त्राल के जंगली क्षेत्र में तलाशी अभियान शुरू कर दिया।

जम्मूः कश्मीर में आज अल-कायदा से संबंध रखने वाले दो स्थानीय आतंकी मारे गए। इसके साथ ही कश्मीर में पिछले 6 महीनों में मारे जाने वाले स्थानीय आतंकियों की संख्या बढ़ कर 91 हो गई है। जबकि इस अवधि में कुल 119 आतंकी मारे जा चुके हैं।

पुलवामा जिले के त्राल के सायमू गांव में मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दोनों आतंकियों को मार गिराया है। मुठभेड़ समाप्त हो गई है और सुरक्षाबलों ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेते हुए मुठभेड़ स्थल पर सर्च ऑपरेशन जारी चलाया हुआ है। मारे गए आतंकवादियों के शवों के पास से भारी तदाद में हथियार व गोलाबारूद भी बरामद किए गए हैं।

मारे गए इन दोनों आतंकियों का संबंध अंसार गजवातुल हिंद से बताया जा रहा है। फिलहाल उनकी पहचान अभी नहीं हो पाई है। सुरक्षाबलों ने अभी भी इलाके की घेराबंदी कर रखी है। मुठभेड़ स्थल की तलाशी ली जा रही है। मारे गए आतंकवादियों से दो एके-47, उसकी मैगजीन, दो पिस्तौल व गोलाबारूद बरामद हुए हैं।

पुलिस सूत्रों ने कहा कि आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर सुरक्षाबलों ने त्राल के जंगली क्षेत्र में तलाशी अभियान शुरू कर दिया। पुलिस सूत्रों ने कहा, घेराबंदी कड़ा होते ही वहां छिपे हुए आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी करनी शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई।

मंगलवार सुबह इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इसी सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने इलाके की घेराबंदी करनी शुरू की। खुद को घिरा देख आतंकियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाना शुरू कर दिया।

इस बीच सुरक्षाबलों ने बताया कि पिछले छह महीने में आतंकवाद निरोधक अभियानों में कश्मीर में 119 आतंकवादी मारे गए हैं। इसमें 91 स्थानीय आतंकवादी थे। शोपियां जिले में रविवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में चार स्थानीय आतंकवादी मारे गए थे।

Web Title: Jammu and Kashmir Al Qaeda terrorists killed, 119 dead in 6 months, local 91

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे