जम्मू-कश्मीर: टंगधार में घुसपैठ की कोशिश कर रहे एक आतंकी को सुरक्षाबलों ने किया ढेर, सांबा बार्डर पर पकड़ा गया एक संदिग्ध

By सुरेश एस डुग्गर | Published: May 20, 2022 04:50 PM2022-05-20T16:50:16+5:302022-05-20T16:54:04+5:30

जम्मू-कश्मीर में तैनात सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि सीमा पर सजगता से तैनात सेना 3/9 जीआर के जवानों ने ऐसे ही घुसपैठ की कोशिश कर रहे एक आतंकी को मार गिराया है वहीं जम्मू फ्रंटियर पर सांबा सेक्टर में सीमा पर सुरक्षाबलों ने एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

Jammu and Kashmir: A terrorist trying to infiltrate in Tangdhar was killed by the security forces, a suspect was caught on the Samba border | जम्मू-कश्मीर: टंगधार में घुसपैठ की कोशिश कर रहे एक आतंकी को सुरक्षाबलों ने किया ढेर, सांबा बार्डर पर पकड़ा गया एक संदिग्ध

सांकेतिक तस्वीर

Highlightsकुपवाड़ा के टंगधार सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश कर रहे आतंकी को सुरक्षाबलों ने मार गिरायाजम्मू फ्रंटियर पर सांबा सेक्टर में सीमा पर सुरक्षाबलों ने एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया हैएलओसी पार बनाए गए लांचिंग पैड से आतंकी लगातार भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ का प्रयास कर रहे हैं

जम्मू: सुरक्षा जवानों ने कुपवाड़ा जिले के टंगधार सेक्टर में शुक्रवार को घुसपैठ की कोशिश कर रहे एक अज्ञात आतंकी को मार गिराया। कुपवाड़ा में सुबह से ही बारिश जारी है। इसी बीच आतंकी भी लगातार घुसपैठ की कोशिश कर रहे हैं।

सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि सीमा पर सजगता से तैनात सेना 3/9 जीआर के जवानों ने ऐसे ही घुसपैठ की कोशिश कर रहे एक आतंकी को मार गिराया है। जबकि जम्मू फ्रंटियर पर सांबा सेक्टर में सीमा पर सुरक्षाबलों ने एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

अधिकारियों ने बताया कि एलओसी पार बनाए गए लांचिंग पैड से आज कुछ आतंकियों ने भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ का प्रयास किया परंतु सतर्क भारतीय जवानों ने न सिर्फ उनकी साजिशों को नाकाम बना दिया बल्कि जवाबी कार्रवाई में एक आतंकवादी को ढेर कर दिया। मारे गए आतंकी की अभी पहचान संभव नहीं हो पाई है।

हालांकि सेना ने सीमा पर अभी भी सर्च ऑपरेशन को जारी रखा हुआ है। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि घुसपैठ के बाद अन्य आतंकी आसपास के इलाकों में मौजूद हो सकते हैं।

उन्होंने कहा कि सीमा पार पाकिस्तान से कुछ आतंकी जब भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहे थे, तो सुरक्षा में तैनात सेना की 3-9 ग्रेनेडियर के जवानों ने उन्हें देख लिया। पहले तो आतंकियों को चेतावनी दी गई परंतु जब उन्होंने एलओसी से सटे घने जंगलों की ओर जाने का प्रयास किया तो भारतीय जवानों की गोलीबारी की, जिसमें एक आतंकी वहीं ढेर हो गया। आतंकवादी के मारे जाने के बाद अन्य आतंकवादी वापस पाकिस्तान सीमा की ओर भाग गए।

इस बीच सांबा के रामगढ़ सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे गांव जेड्रा में गुरुवार-शुक्रवार रात ग्रामीणों ने एक संदिग्ध व्यक्ति को देखा। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस और सुरक्षाबलों को दी। सुरक्षाबलों ने मौके पर पहुंचकर उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है।

बताया जा रहा है कि पकड़ा गया व्यक्ति राजौरी का रहने वाला है। सुरक्षा एजेंसियां उससे लगातार पूछताछ कर रही हैं। साथ ही सीमांत क्षेत्र में भी तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। व्यक्ति यहां कैसे पहुंचा और किस काम के लिए वह यहां आया है, पुलिस और सुरक्षाबलों के जवान इसकी पड़ताल कर रहे हैं।

Web Title: Jammu and Kashmir: A terrorist trying to infiltrate in Tangdhar was killed by the security forces, a suspect was caught on the Samba border

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे