जम्मू-कश्मीर में सेना को बड़ी सफलता, पुलवामा-शोपियां में मार गिराए 7 आतंकी

By निखिल वर्मा | Published: June 19, 2020 10:59 AM2020-06-19T10:59:52+5:302020-06-19T11:03:01+5:30

सुरक्षा बलों ने शोपियां के मुनांद-बुंदपावा में चार और पुलवामा के पोम्पोर इलाके के मीज में तीन आतंकियों को ढेर किया है. कल सुबह से अब तक सात आतंकियों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया है.

Jammu and Kashmir, 7 terrorists killed in Pulwama Shopian by indian army | जम्मू-कश्मीर में सेना को बड़ी सफलता, पुलवामा-शोपियां में मार गिराए 7 आतंकी

शोपियां और पुलवामा में गुरुवार सुबह से मुठभेड़ जारी है (लोकमत फाइल फोटो)

Highlightsजम्मू-कश्मीर में पिछले 20 दिनों में सेना से करीब 35 आतंकवादियों को ठिकाने लगाया है.घाटी में इस साल भारतीय सेना को आतंकियों के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है, अब तक 110 से ज्यादा आतंकी ढेर हुए हैं

 जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में शुक्रवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में दो और आतंकवादी मारे गए। इसके साथ ही रातभर चली मुठभेड़ में मारे गए आतंकवादियों की संख्या तीन हो गई है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने गुरुवार सुबह दक्षिण कश्मीर के पोम्पोर इलाके के मीज में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था।

उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों पर आतंकवादियों की गोलीबारी के बाद अभियान मुठभेड़ में बदल गया। बल ने भी उनकी गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया, जिसमें गुरुवार को एक आतंकवादी मारा गया था और दो अन्य एक मस्जिद में घुस गए। 

अधिकारी ने बताया कि बल ने रातभर मस्जिद को घेरे रखा। अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार सुबह सुरक्षा बल ने आतंकवादियों को मस्जिद से बाहर निकालने के लिए आंसू गैस के गोले भी दागे। बाद में धार्मिक स्थल की पवित्रता बनाए रखते हुए बल ने आतंकवादियों को मार गिराया।

कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने कहा कि आतंकवादियों को मस्जिद से बाहर निकालने के लिए ना गोलीबारी की गई ना आईईडी का इस्तेमाल किया गया। आईजीपी ने कहा, ‘‘ संयम और पेशेवराना अनुभव काम आए। ना गोलीबारी की गई और ना आईईडी का इस्तेमाल। केवल आंसू गैस के गोलों का इस्तेमाल किया गया। मस्जिद की पवित्रता बनाए रखी। मस्जिद के अंदर छुपे दोनों आतंकवादियों मारे गए हैं।’’ 

इस बीच, एक अधिकारी ने बताया कि शोपियां जिले के मुनांद-बंदपावा इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच गुरुवार को शुरू हुई मुठभेड़ आज भी जारी है। यहां गुरुवार को एक आतंकवादी मारा गया था। आज सुबह से इस इलाके में सुरक्षा बलों ने तीन और आतंकियों को मार गिराया है। अब तक मुनांद-बंदपावा इलाके में सुरक्षा बलों ने चार आतंकियों को ढेर किया है।

Web Title: Jammu and Kashmir, 7 terrorists killed in Pulwama Shopian by indian army

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे