जम्मू कश्मीरः मेंढर सेक्टर में LOC पर घुसपैठ की कोशिश करते 13 आतंकी ढेर, गोला बारूद बरामद

By सुरेश एस डुग्गर | Published: June 1, 2020 06:37 PM2020-06-01T18:37:35+5:302020-06-01T18:58:27+5:30

पुंछ के नौशहरा और मेंढर सेक्टरों में घुस आए आतंकियों के एक बड़े दल से मई 28 से ही मुठभेड़ जारी थी और आज सुबह नौशहरा में तीन घुसपैठियों के शव मिल चुके थे। देर शाम को मेंढर से भी 10 घुसपैठियों के शव मिले थे पर सेना ने अधिक विवरण देने से इंकार कर दिया था। सेना कहती थी कि अभी आपरेशन जारी है।

Jammu and Kashmir 13 terrorists trying to infiltrate LOC in Mendhar sector, encounter continues | जम्मू कश्मीरः मेंढर सेक्टर में LOC पर घुसपैठ की कोशिश करते 13 आतंकी ढेर, गोला बारूद बरामद

मुठभेड़ के स्थान पर ‘मिनी जंग' का नाम देते हुए कहते थे कि फिलहाल पांच से सात घुसपैठियों की तलाश जारी है।

Highlights15 से 20 घुसपैठियों का एक दल, भारी हथियारों के साथ 27 और 28 मई की रात को एलओसी को क्रास कर इस ओर आ गया था।आतंकी भारी हथियारों से लैस थे और उन्हें पाक सेना भी कवर फायर दिया था जिस कारण यह अभियान पांच दिनों तक खिंच गया।

जम्मूः एलओसी पर मेंढर में घुसपैठियों के साथ चल रही भीषण लड़ाई में 10 और आतंकी मार गिराए गए है। कुल 13 घुसपैठियों को मार गिराया गया है। फिलहाल इसकी आधिकारिक पुष्टि होनी बाकी है।

सेना के जवानों ने पाकिस्तान से सटी एलओसी पर 13 घुसपैठियों को मार गिराया है। इन सभी को पिछले पांच दिनों से चल रहे ‘मिनी युद्ध' के दौरान मार गिराया गया और उनके कब्जे से बड़ी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किया गया है। सेना नु फिलहाल तीन घुसपैठियों के मारे जाने की पुष्टि करते हुए कहा है कि इलाके में सर्च आप्रेशन जारी है।

सूत्रों के मुताबिक, पुंछ के नौशहरा और मेंढर सेक्टरों में घुस आए आतंकियों के एक बड़े दल से मई 28 से ही मुठभेड़ जारी थी और आज सुबह नौशहरा में तीन घुसपैठियों के शव मिल चुके थे। देर शाम को मेंढर से भी 10 घुसपैठियों के शव मिले थे पर सेना ने अधिक विवरण देने से इंकार कर दिया था। सेना कहती थी कि अभी आपरेशन जारी है।

पर रक्षा सूत्रों के मुताबिक, 15 से 20 घुसपैठियों का एक दल, भारी हथियारों के साथ 27 और 28 मई की रात को एलओसी को क्रास कर इस ओर आ गया था और उनकी घुसपैठ के प्रति जानकारी मिलते ही उनके खिलाफ अभियान छेड़ा गया था।

एक अधिकारी के बकौल, आतंकी भारी हथियारों से लैस थे और उन्हें पाक सेना भी कवर फायर दिया था जिस कारण यह अभियान पांच दिनों तक खिंच गया। अधिकारी इसे मुठभेड़ के स्थान पर ‘मिनी जंग' का नाम देते हुए कहते थे कि फिलहाल पांच से सात घुसपैठियों की तलाश जारी है।

Web Title: Jammu and Kashmir 13 terrorists trying to infiltrate LOC in Mendhar sector, encounter continues

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे