जम्मू-कश्मीरः 16 दिन में 13 मुठभेड़, 36 की मौत, 9 सैनिक और 10 नागरिक शामिल

By सुरेश एस डुग्गर | Published: October 17, 2021 04:19 PM2021-10-17T16:19:43+5:302021-10-17T16:20:50+5:30

आंकड़ों के मुताबिक, कुल 36 मौतें कश्मीर 16 दिनों के भीतर देख चुका है। इनमें वे तीन जवान भी शामिल हैं जिन्होंने अपने आपको गोली मार कर आत्महत्या कर ली थी।

Jammu and Kashmir 13 encounters 16 days, 36 killed, 9 soldiers and 10 civilians pakistan | जम्मू-कश्मीरः 16 दिन में 13 मुठभेड़, 36 की मौत, 9 सैनिक और 10 नागरिक शामिल

आतंकियों ने हाई अलर्ट के बावजूद कई टारगेट किलिंगों को अंजाम देकर यह जरूर दर्शाया था।

Highlightsतीन नागरिकों को मौत के घाट उतारा गया तो पूरे प्रदेश में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया। कश्मीर में नागरिकों को मारने और सेना के जवानों को शहीद करने का सिलसिला नहीं रुक पाया।

जम्मूः अभी तक अक्तूबर का महीना कश्मीर के लिए खूनी साबित हो रहा है। आंकड़ों के मुताबिक, अक्तूबर के 16 दिनों में कश्मीर 13 मुठभेड़ों को देख चुका है, जिसमें 14 आतंकी मारे गए तो एक ही मुठभेड़ में सेना को अपने 9 जवान खोने पड़े हैं।

 

हालांकि 10 नागरिक भी इस अवधि में मारे जा चुके हैं। आंकड़ों के मुताबिक, कुल 36 मौतें कश्मीर 16 दिनों के भीतर देख चुका है। इनमें वे तीन जवान भी शामिल हैं जिन्होंने अपने आपको गोली मार कर आत्महत्या कर ली थी। फिलहाल आत्महत्या के पीछे के कारणों को अधिकारी नहीं जान पाए थे।

औसतन इस महीने का कोई भी दिन ऐसा नहीं था जब कश्मीर में इंसान का खून न बहा हो। चाहे वे नागरिक थे, सैनिक थे या फिर आतंकी। पर सबसे ज्यादा मौतें 11 अक्तूबर कोई हुई थीं जब 2 आतंकी ढेर हुए थे तो 5 सैनिक शहीद। इसी तरह से 16 अक्तूबर भी खूनी रहा जब 2 जवान, 2 नागरिक और 2 आतंकी मारे गए।

इन 16 दिनों में 5 दिनों के दौरान कोई मौत तो नहीं हुई पर आतंकियों से मुठभेड़, हथगोलों के हमले और नागरिकों पर गोलियां बरसा उन्हें जख्मी करने का सिलसिला नहीं थमा था। इतना जरूर था कि इस अवधि में आतंकियों ने 6 अल्पसंख्यक समुदाय के नागरिकों तथा 9 जवानों को मौत के घाट उतार सभी के पांव तले से जमीं खिसका दी थी।

हालांकि 5 अक्तूबर को डेढ़ घंटों के अंतराल में तीन नागरिकों को मौत के घाट उतारा गया तो पूरे प्रदेश में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया। पर बावजूद इसके कश्मीर में नागरिकों को मारने और सेना के जवानों को शहीद करने का सिलसिला नहीं रुक पाया, जिसमें सबसे बड़ी चिंता की बात यह थी कि आतंकियों ने हाई अलर्ट के बावजूद कई टारगेट किलिंगों को अंजाम देकर यह जरूर दर्शाया था कि वे जब चाहे ओर जहां चाहे मार की सकते हैं।

Web Title: Jammu and Kashmir 13 encounters 16 days, 36 killed, 9 soldiers and 10 civilians pakistan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे