जयशंकर मंगलवार से बहरीन, यूएई, सेशेल्स के छह दिवसीय दौरे पर

By भाषा | Published: November 23, 2020 10:50 PM2020-11-23T22:50:00+5:302020-11-23T22:50:00+5:30

Jaishankar on a six-day tour of Bahrain, UAE, Seychelles from Tuesday | जयशंकर मंगलवार से बहरीन, यूएई, सेशेल्स के छह दिवसीय दौरे पर

जयशंकर मंगलवार से बहरीन, यूएई, सेशेल्स के छह दिवसीय दौरे पर

नयी दिल्ली, 23 नवंबर विदेश मंत्री एस जयशंकर मंगलवार से बहरीन, संयुक्त अरब अमीरात और सेशेल्स का छह दिवसीय दौरा शुरू करेंगे। कोरोना वायरस संबंधी महामारी के बीच हो रहे उनके इस दौरे को महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

विदेश मंत्रालय ने कहा कि जयशंकर दौरे के आरंभ में बहरीन जाएंगे और वहां से वह संयुक्त अरब अमीरात जाएंगे। वह अपने दौरे के अंतिम चरण में सेशेल्स जाएंगे।

जयशंकर 24 और 25 नवंबर को बहरीन के दो दिवसीय दौरे के दौरान भारत सरकार और देश के लोगों की ओर से बहरीन के प्रधानमंत्री प्रिंस खलीफा बिन सलमान अल खलीफा के निधन पर शोक प्रकट करेंगे। वह बहरीन के नेतृत्व के साथ पारस्परिक हित के क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर भी चर्चा करेंगे।

विदेश मंत्री 25 और 26 नवंबर को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) का दौरा करेंगे और अपने समकक्ष शेख अब्दुल्ला बिन जायद अल नाहयान से वार्ता करेंगे ।

अपने दौरे के अंतिम चरण में विदेश मंत्री 27 और 28 नवंबर को सेशेल्स की यात्रा करेंगे। सेशेल्स में जयशंकर वहां के नेतृत्व से वार्ता करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Jaishankar on a six-day tour of Bahrain, UAE, Seychelles from Tuesday

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे