जयराम रमेश ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा- बौखलाई पार्टी ने कन्नड़ अखबार के पहले पन्ने पर दिया इतिहास को विकृत करने वाला विज्ञापन

By मनाली रस्तोगी | Published: October 1, 2022 11:26 AM2022-10-01T11:26:59+5:302022-10-01T11:28:43+5:30

कांग्रेस महासचिव और संचार प्रभारी जयराम रमेश ने ट्वीट करते हुए लिखा कि कन्नड़ अखबार में भाजपा का एक फ्रंट पेज विज्ञापन दिया है जो हमेशा की तरह शरारतपूर्ण तरीके से इतिहास को तोड़-मरोड़ कर पेश करता है।

Jairam Ramesh says rattled BJP gives front page ad distorting history in Kannada paper | जयराम रमेश ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा- बौखलाई पार्टी ने कन्नड़ अखबार के पहले पन्ने पर दिया इतिहास को विकृत करने वाला विज्ञापन

जयराम रमेश ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा- बौखलाई पार्टी ने कन्नड़ अखबार के पहले पन्ने पर दिया इतिहास को विकृत करने वाला विज्ञापन

Highlightsजयराम रमेश ने ट्वीट करते हुए लिखा कि यात्रा की सफलता से भाजपा बौखला गई है।शुक्रवार को राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा ने कर्नाटक में प्रवेश किया जहां ये यात्रा 21 दिनों में 7 जिलों में 511 किलोमीटर की दूरी तय करेगी।उन्होंने कहा कि विज्ञापन हमेशा की तरह इतिहास को तोड़-मरोड़ कर पेश कर रहा है।

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने शनिवार को कहा कि भाजपा ने एक कन्नड़ अखबार में पहले पन्ने का विज्ञापन दिया है क्योंकि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा भाजपा शासित राज्य में प्रवेश कर चुकी है। जयराम रमेश ने ट्वीट करते हुए कहा कि विज्ञापन हमेशा की तरह इतिहास को तोड़-मरोड़ कर पेश कर रहा है। कांग्रेस नेता ने ये भी कहा कि यात्रा की सफलता से भाजपा बौखला गई है।

जयराम रमेश ने ट्वीट करते हुए लिखा, "भारत जोड़ो यात्रा की सफलता से बौखलाकर भारतीय जनता पार्टी ने एक कन्नड़ अखबार के पहले पन्ने पर विज्ञापन दिया है, जो हमेशा की तरह शरारतपूर्ण तरीके से इतिहास को विकृत करता है। सावरकर ने द्वि-राष्ट्र सिद्धांत प्रतिपादित किया और जिन्ना ने इसे सुनिश्चित किया। जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने बंगाल के विभाजन का समर्थन किया।"

शुक्रवार को राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा ने कर्नाटक में प्रवेश किया जहां ये यात्रा 21 दिनों में 7 जिलों में 511 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। मार्च के केरल चरण के शुभारंभ पर गांधी ने कहा था कि कोई भी यात्रा को रोक नहीं सकता क्योंकि भारत जोड़ो यात्रा राष्ट्र की आवाज है। गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि पूरा नियंत्रण (केंद्र) सरकार के पास है। अगर हम संसद में बोलते हैं, तो वे हमारे माइक्रोफोन बंद कर देते हैं।

कांग्रेस महासचिव और संचार प्रभारी जयराम रमेश ने शुक्रवार को कहा था कि भारत जोड़ो यात्रा ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) को पीछे हटने पर मजबूर कर दिया है और उनमें घबराहट पैदा कर दी है क्योंकि इससे एक नए राहुल गांधी और एक नई कांग्रेस पार्टी का उदय हुआ है। 

Web Title: Jairam Ramesh says rattled BJP gives front page ad distorting history in Kannada paper

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे