राजस्थान की इस लोकसभा सीट पर हुआ त्रिकोणीय मुकाबला, दो ओलंपियन के सामने BSP ने ठोक दी ताल

By रामदीप मिश्रा | Published: April 12, 2019 03:32 PM2019-04-12T15:32:02+5:302019-04-12T17:07:00+5:30

जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अपने मौजूदा सांसद व ओलंपियन राज्यवर्धन सिंह राठौड़ पर फिर से भाग्य आजमाया है। साथ ही कांग्रेस ने सभी को चौंकाते हुए राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता कृष्णा पूनिया को मैदान में उतारा है।

jaipur rural lok sabha seat: rajyavardhan singh rathore krishna poonia virendra singh vidhuri tringular fight | राजस्थान की इस लोकसभा सीट पर हुआ त्रिकोणीय मुकाबला, दो ओलंपियन के सामने BSP ने ठोक दी ताल

राजस्थान की इस लोकसभा सीट पर हुआ त्रिकोणीय मुकाबला, दो ओलंपियन के सामने BSP ने ठोक दी ताल

लोकसभा चुनाव-2019 के लिए चुनावी घमासान मचा हुआ है और इस बार राजस्थान की जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट पर कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा। यहां भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अपने मौजूदा सांसद व ओलंपियन राज्यवर्धन सिंह राठौड़ पर फिर से भाग्य आजमाया है। साथ ही कांग्रेस ने सभी को चौंकाते हुए राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता कृष्णा पूनिया को मैदान में उतारा है। अब इस सीट पर दो ओलंपियन आमने-सामने हैं। वहीं, अब बहुजन समाजवादी पार्टी (बसपा) ने जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट पर वीरेंद्र सिंह बिधूड़ी को उतारकर लड़ाई को दिलचस्प बना दिया है।

कांग्रेस को हो सकता है नुकसान

अब इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला हो गया है और बीजेपी-कांग्रेस के लिए कड़ी लड़ाई हो गई है। जयपुर ग्रामीण निर्वाचन क्षेत्र में जाट, ब्राह्मण और अनुसूचित जाति के मतदाताओं की संख्या ज्यादा है। राजनीति के जानकारों का मानना है कि बीएसपी उम्मीदवार की घोषणा होने से कांग्रेस के वोट बैंक पर सेंध लग सकती है। हालांकि इस सीट पर मुख्य प्लेयर की भूमिका बीजेपी-कांग्रेस ही हैं। 

जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट

जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट 2008 में परिसीमन के बाद अस्तित्व में आई थी, जिसमें जयपुर और अलवर जिले के कुछ हिस्सों को मिलाया गया था और एक जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट का गठन किया गया था। यह लोकसभा सीट सामान्य है और इस सीट पर अभी तक दो बार चुनाव हुए हैं, जिसमें एक बार कांग्रेस से लालचंद कटारिया और दूसरी बार बीजेपी से राज्यवर्धन राठौड़ ने जीत हासिल की। 

चुनाव आयोग के आंकड़े

साल 2014 में हुए लोक सभा चुनाव के दौरान जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट पर कुल मतदाताओं की संख्या 16 लाख, 96 हजार, 775 थी। इनमें से 10 लाख, 9 हजार, 87 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था और 59.47 फीसदी वोटिंग हुई थी। बीजेपी के उम्मीदवार राज्यवर्धन राठौड़ को 6 लाख, 32 हजार, 930 वोट मिले थे और कांग्रेस के उम्मीदवार सीपी जोशी को 3 लाख, 34 वोट मिले थे। कुल मिलाकर राज्यवर्धन राठौड़ ने सीपी जोशी को 3 लाख, 32 हजार, 896 वोटों के भारी अंतर से हराया था। वहीं, तीसरे नंबर पर नेशनल पीपल्स पार्टी रही थी, जिसे 31 हजार, 617 वोट मिले थे। 

Web Title: jaipur rural lok sabha seat: rajyavardhan singh rathore krishna poonia virendra singh vidhuri tringular fight