जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे ने टीके, चिकित्सा उपकरण आपूर्ति की सुविधा प्रदान की

By भाषा | Published: June 15, 2021 12:42 AM2021-06-15T00:42:22+5:302021-06-15T00:42:22+5:30

Jaipur International Airport facilitates vaccine, medical equipment supply | जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे ने टीके, चिकित्सा उपकरण आपूर्ति की सुविधा प्रदान की

जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे ने टीके, चिकित्सा उपकरण आपूर्ति की सुविधा प्रदान की

जयपुर, 14 जून जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे ने टीके, चिकित्सा उपकरण और अन्य सामग्री को समय पर अपने गंतव्य तक पहुंचाने के संबंध में कई कदम उठाए हैं। एक बयान में इस बारे में बताया गया।

विभिन्न विमान कंपनियों द्वारा इस साल एक मई से नौ जून तक जयपुर हवाई अड्डे के माध्यम से कोविड-19 टीके के कुल 683 बॉक्स (20.59 मीट्रिक टन), ऑक्सीजन सांद्रक के 527 बॉक्स (8.24 मीट्रिक टन), ऑक्सीमीटर के 42 बॉक्स (475 किलोग्राम), कोविड-19 जांच किट के 30 बॉक्स (542 किलोग्राम), टीकाकरण के आठ बॉक्स (224 किलोग्राम) और ब्लैक फंगस की दवाओं के 85 बॉक्स (612 किलोग्राम) का परिवहन किया गया।

एक बयान के अनुसार, ऑक्सीजन संकट को दूर करने के लिए 26 अप्रैल से 16 मई तक कुल नौ खाली ऑक्सीजन टैंकरों को भारतीय वायु सेना के विमान (सी-17) के माध्यम से जयपुर से जामनगर ले जाया गया। जयपुर हवाई अड्डा यात्रियों की सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के लिए केंद्र और राज्य सरकार के निर्देशों के अनुसार कोविड-19 संबंधित दिशा-निर्देशों और प्रोटोकॉल का पालन कर रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Jaipur International Airport facilitates vaccine, medical equipment supply

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे