JAC Board 10th Result 2018: झारखंड बोर्ड 10वीं के छात्र रिजल्ट से नहीं हैं संतुष्ट तो ऐसे करें स्क्रूटिनी के लिए अप्लाई

By धीरज पाल | Published: June 12, 2018 07:46 PM2018-06-12T19:46:55+5:302018-06-12T19:46:55+5:30

झारखंड बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट की घोषणा कर चुका है। बता दें कि झारखंड बोर्ड ने आज 10वीं के रिजल्ट जारी किया है। इस साल 10वीं में कुल 59.98 छात्र पास हुए हैं।  झारखंड बोर्ड बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2018 के जो परीक्षार्थी अपने रिजल्ट से संतुष्ट नहीं है या अपेक्षा से कम नंबर मिले हैं। ऐसे छात्र कुछ दिन बाद स्क्रुटिनी के लिए आवेदन कर सकते हैं।

JAC Board 10th Result 2018: JAC Matric Result 2018 JAC 10th Result 2018 apply for scrutiny On Jac.nic.in | JAC Board 10th Result 2018: झारखंड बोर्ड 10वीं के छात्र रिजल्ट से नहीं हैं संतुष्ट तो ऐसे करें स्क्रूटिनी के लिए अप्लाई

JAC Board 10th Result 2018

रांची, 12 मई: झारखंड बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट की घोषणा कर चुका है। बता दें कि झारखंड बोर्ड ने आज 10वीं के रिजल्ट जारी किया है। इस साल 10वीं में कुल 59.98 छात्र पास हुए हैं।  झारखंड बोर्ड बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2018 के जो परीक्षार्थी अपने रिजल्ट से संतुष्ट नहीं है या अपेक्षा से कम नंबर मिले हैं। ऐसे छात्र कुछ दिन बाद स्क्रूटिनी के लिए आवेदन कर सकते हैं।  हालांकि अभी बोर्ड की ओर से स्क्रुटनी का फरमान नहीं जारी हुआ है। लेकिन जल्द ही बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर स्क्रुटिनी के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। 

ऑनलाइन करें स्क्रुटिनी के लिए आवेदन 

इस साल आयोजित झारखंड बोर्ड में 10वीं की परीक्षा देने वाले छात्र किसी भी विषय के प्राप्तांक से असंतुष्ट हैं या कॉपी की दोबार जांच करना चाहते हैं तो छात्र ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए कुछ रुपये शुल्क के तौर पर जमा करनी होगी। स्क्रुटिनी आवेदन करने के लिए ऑफ लाइन की सुविधा उपलब्ध है। इसके लिए आपके पास प्रवेश पत्र की फोटोकॉपी और मार्क्स स्टेटमेंट का होना आवश्यक है। 

ऐसे करें आवेदन

1. स्क्रुटिनी ऑनलाइन आवेदन के लिए वेबसाइट jac.nic.in  पर जाएं। 
2. इसके बाद यहां (apply for scrutiny for 10th & 12th 2018) लिंक पर क्लिक करें। 
3. नया पेज खुलने पर अपना रोल कोड, रोल नबंर डालकर आवेदन की प्रक्रिया पूरी की जा सकेगी। 
4. इसके बाद मांगी गई डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करें। 
5. शुल्क कटौती के लिए आप ऑनलाइन शुल्क अदा कर सकते हैं। 

इसके अलावा ऑफलाइन मोड में आवेदन पत्र के साथ इंटरनेट से प्राप्त मार्क्स स्टेटमेंट, प्रवेशपत्र की फोटोकॉपीएवं निर्धारित शुल्क राशि का डिमांट ड्राफ्ट निर्धारित तिथि तक जाम करा सकते हैं। 

English summary :
JAC Board 10th Result 2018: Jharkhand Board will be announced the JAC class 10th and 12th Scrutiny Exam Results 2018 through the official website. Students who applied for JAC Scrutiny form 2018 can check the JAC 10th-12th/Inter Scrutiny Results 2018 from official website by using their Roll No. Students can take hard copy of their Jharkhand Board Intermediate Exam 2018 Scrutiny Result for future uses.


Web Title: JAC Board 10th Result 2018: JAC Matric Result 2018 JAC 10th Result 2018 apply for scrutiny On Jac.nic.in

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे