ITBP की रिपोर्ट में खुलासाः आजादी के दिन भारतीय सीमा में 4 किमी तक घुस आई थी चीनी सेना

By भारती द्विवेदी | Published: September 12, 2018 09:29 AM2018-09-12T09:29:25+5:302018-09-12T10:02:58+5:30

चीनी सैनिकों ने अगस्त महीने में लगातार तीन बार भारतीय सीमा में घुसपैठ करने की कोशिश की है।

ITBP reveals that Chinese entered 4km inside India on independence day | ITBP की रिपोर्ट में खुलासाः आजादी के दिन भारतीय सीमा में 4 किमी तक घुस आई थी चीनी सेना

ITBP की रिपोर्ट में खुलासाः आजादी के दिन भारतीय सीमा में 4 किमी तक घुस आई थी चीनी सेना

नई दिल्ली, 12 सितंबर: चीन भारतीय सीमा में घुसपैठ करने की अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। चीन ने एक बार फिर से भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश की है। भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP ) की रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है। न्यूज चैनल आज तक की खबर के मुताबिक, चीन ने 6, 14 और 15 अगस्त को उत्तराखंड के बाराहोती में घुसपैठ की थी।


चीनी सेना भारतीय सीमा के चार किलोमीटर अंदर तक आ गए थे लेकिन आईटीबीपी की तरफ से हो रहे लगातार विरोध के बाद चीनी सेना और वहां के नागरिकों को वापस लौटना पड़ा था।

गौरतलब है कि ये कोई पहली बार नहीं है जब चीन की तरफ से ऐसी हरकत हुई हो। इससे पहले चीन लगातार डोकलाम में घुसपैठ की कोशिश करता रहा है। साल 2017 में चीन ने डोकलाम में निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया था, जिसका भारत ने मजबूती के साथ विरोध किया था। विरोध के बाद ही चीनी पीछे हटे थे लेकिन हर कुछ दिन बाद डोकलाम में चीनी सैनिकों की तरफ से घुसपैठ की कोशिश की खबर आते रहती है।

डोकलाम में घुसपैठ की वजह से ही दोनों देशों के बीच लड़ाई की नौबत तक आ गई थी। 72 दिन तक दोनों ही देश की सेना एक-दूसरे के आमने-सामने थी। फिर अगस्त 2017 में विवाद पर विराम की घोषणा की गई थी, जिसके बाद भारत-चीन की सेना पीछे हटी थी

English summary :
China has not been able to overcome its nefarious motions of infiltrating the Indian border. China has once again tried to infiltrate into the Indian territory. This has been revealed in the report of the Indo-Tibetan Border Police (ITBP).


Web Title: ITBP reveals that Chinese entered 4km inside India on independence day

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे