राजस्थान के विभिन्न हिस्सों में बारिश हुई

By भाषा | Published: July 14, 2021 11:28 PM2021-07-14T23:28:26+5:302021-07-14T23:28:26+5:30

It rained in different parts of Rajasthan | राजस्थान के विभिन्न हिस्सों में बारिश हुई

राजस्थान के विभिन्न हिस्सों में बारिश हुई

जयपुर, 14 जुलाई राजस्थान में पिछले 24 घंटों के दौरान कहीं-कहीं भारी बारिश और कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम स्तर की वर्षा हुई। बीकानेर के नोखा में सर्वाधिक आठ सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई।

मौसम विभाग के प्रवक्ता के अनुसार अलवर के किशनगढ़ और झुंझुनूं के भुहाना में सर्वाधिक 7-7 सेंटीमीटर, सीकर के फतेहपुर, जयपुर के विराटनगर में 5-5 सेंटीमीटर, बांसवाडा के भुंगरा, अलवर के मंडावर, भीलवाड़ा के जहाजपुर, बीकानेर के पुंगल, बज्जू में 4-4 सेंटीमीटर ओर अन्य कई स्थानों पर 3 सेंटीमीटर से एक सेंटीमीटर तक बारिश दर्ज की गई।

उन्होंने बताया कि बुधवार को सुबह से शाम तक सीकर में 60 मिलीमीटर, पिलानी में 28.4 मिलीमीटर, चूरू में 28 मिलीमीटर, नागौर में 12.5 मिलीमीटर, चित्तौड़गढ़ में 7 मिलीमीटर, जोधपुर में 5 मिलीमीटर, अजमेर में 4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। प्रवक्ता ने बताया कि करौली में अधिकतम तापमान 41.9 डिग्री सेल्सियस, फलौदी-सवाईमाधोपुर में 40.2 डिग्री सेल्सियस और अन्य प्रमुख स्थानों पर 39.3 डिग्री सेल्सियस से लेकर 32.9 डिगी सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया। राज्य के अधिकतर शहरों में न्यूनतम तापमान 31.5 डिग्री सेल्सियस से लेकर 23.7 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया।

विभाग ने आगामी 24 घंटों के दौरान कोटा, बारां, सिरोही, सवाईमाधोपुर, टोंक, बाडमेर, पाली, जालौर जिलों में कहीं कहीं बादल गरजने और वज्रपात की आशंका जताई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: It rained in different parts of Rajasthan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे