एयरो शो के लिए कोविड-19 की नेगेटिव रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य : भारतीय वायुसेना अधिकारी

By भाषा | Published: January 22, 2021 10:47 PM2021-01-22T22:47:54+5:302021-01-22T22:47:54+5:30

It is mandatory to show negative report of Kovid-19 for aero show: Indian Air Force officer | एयरो शो के लिए कोविड-19 की नेगेटिव रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य : भारतीय वायुसेना अधिकारी

एयरो शो के लिए कोविड-19 की नेगेटिव रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य : भारतीय वायुसेना अधिकारी

बेंगलुरु, 22 जनवरी कर्नाटक के येलाहांका स्थित भारतीय वायुसेना स्टेशन पर तीन से पांच फरवरी के बीच होने वाले 13वें द्विवार्षिक एयरो इंडिया-2021 शो में भाग लेने वालों के लिए कोविड-19 की नेगेटिव जांच रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य कर दिया गया है।

आयोजन के लिए जारी तैयारियों के बीच भारतीय वायुसेना के अधिकारी ने शुक्रवार को कहा कि शो में शामिल होने या देखने के लिए कोविड-19 की नेगेटिव जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करना अनिवार्य कर दिया गया है।

येलाहांका वायुसेना स्टेशन के एयर ऑफिसर कमांडिंग एयर कोमोडोर शैलेन्द्र सूद ने कहा, ‘‘जो भी शो देखना चाहते हैं उन्हें कोविड-19 आरटी-पीसीआर जांच की नेगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी, उसके बिना प्रवेश नहीं मिलेगा।’’

उन्होंने बताया कि जांच रिपोर्ट अधिकतम 72 घंटे पुरानी हो सकती है।

एयरो इंडिया की वेबसाइट के अनुसार, शो देखने के लिए रिपोर्ट 31 जनवरी की होनी चाहिए।

आयोजकों ने तय किया है कि 15,000 से ज्यादा लोगों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। रोजाना सिर्फ 3,000 लोगों को अनुमति मिलेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: It is mandatory to show negative report of Kovid-19 for aero show: Indian Air Force officer

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे