यह गर्व का विषय है कि गुजरात की छह बेटियां ओलंपिक में हिस्सा ले रही हैं : शाह

By भाषा | Published: July 11, 2021 08:29 PM2021-07-11T20:29:44+5:302021-07-11T20:29:44+5:30

It is a matter of pride that six daughters of Gujarat are participating in Olympics: Shah | यह गर्व का विषय है कि गुजरात की छह बेटियां ओलंपिक में हिस्सा ले रही हैं : शाह

यह गर्व का विषय है कि गुजरात की छह बेटियां ओलंपिक में हिस्सा ले रही हैं : शाह

साणंद (गुजरात), 11 जुलाई केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को कहा कि तोक्यो ओलंपिक में गुजरात की छह ‘बेटियां’ भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी, जो सभी गुजरातियों के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने कहा कि उन्हें अन्य बच्चों और उनके माता-पिता के लिए प्रेरणा बनना चाहिए ताकि वे भी खेलों में आगे बढ़े और अच्छा करें।

शाह ने यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि वह दिन दूर नहीं है जब गुजरात के खिलाड़ी स्वर्ण पदक लेकर आएंगे। उन्होंने कहा कि तोक्यो ओलंपिक खेलों के लिए इन खिलाड़ियों का चयन राज्य सरकार की ‘‘खेले गुजरात’ पहल की आलोचना करने वालों को जवाब है। यह पहल बच्चों को खेलों में आगे बढ़ाने के लिए की गई है।

शाह ने कहा, ‘‘यह मेरे लिए और हम सभी के लिए गर्व का विषय है कि गुजरात की छह बेटियां जिनमें से तीन अहमदाबाद की हैं, जापान की राजधानी तोक्यो में 23 जलाई से शुरू हो रहे ओलंपिक खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व करने जा रही हैं।’’

मंत्री ने कहा, ‘‘ जब हमने (गुजरात सरकार) ‘खेले गुजरात’ की शुरुआत की थी तो कई अखबारों ने मखौल उड़ाया था और पूछा था कि क्या हम कबड्डी और खो-खो खेलकर स्वर्ण पदक जीतेंगे। हमने अबतक पदक नहीं जीता है लेकिन तय है कि गुजरात की छह बेटियां ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। मैं देख रहा हूं कि वह दिन दूर नहीं है, जब वे स्वर्ण पदक के साथ लौटेंगी।’’

शाह ने अपने निर्वाचन क्षेत्र गांधीनगर लोकसभा सीट के अंतर्गत तीन तालुकाओं साणंद, बावला और दस्कोरी में 42.01 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया।

शाह ने कोविड-19 टीकाकरण टीके की तुलना भगवान विष्णु के ‘सुदर्शन चक्र’ से की। उन्होंने कहा, ‘‘ टीकाकरण से सुरक्षा दीवार स्थापित होगी जो अहमदाबाद, गुजरात या भारत की कोरोना वायरस से रक्षा करेगी। ठीक वैसे ही जैसे ‘सुदर्शन चक्र’ एक समय द्वारका नगरी की सुरक्षा करता था। यह ‘यह सुरक्षा चक्र’ अहमदाबाद, गुजरात और पूरे देश के लोगों की कोरोना वायरस से रक्षा करेगा।’’

उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से लड़ाई सरकार की प्राथमिक चिंता है।

भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार भारत की अर्थव्यवस्था 5000 अरब डॉलर बनाने को अब भी कृत संकल्प है।

उन्होंने कहा, ‘‘जब कोरोना वायरस की वजह से काम बंद हुए तो विपक्ष को मखौल उड़ाने का मौका मिल गया लेकिन आज भी नरेंद्र भाई के नेतृत्व में सरकार देश को शीर्ष पर ले जाने के लक्ष्य को लेकर गंभीरता से काम कर रही है। हमें आगे बढ़ना होगा और विकास की गति मद्धिम नहीं पड़नी चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: It is a matter of pride that six daughters of Gujarat are participating in Olympics: Shah

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे