ISRO ने GSAT-30 को परिचालन कक्षा के नजदीकी कक्षा में स्थापित किया, जानें इसकी खासियत

By भाषा | Published: January 21, 2020 06:18 PM2020-01-21T18:18:34+5:302020-01-21T18:18:34+5:30

जीसैट-30 की कार्य अवधि 15 साल है और यह डीटीएच, टेलीविजन अपलिंक और वीसैट सेवाओं के लिए एक परिचालन संचार उपग्रह है। 

ISRO puts GSAT-30 in close orbit of operational orbit | ISRO ने GSAT-30 को परिचालन कक्षा के नजदीकी कक्षा में स्थापित किया, जानें इसकी खासियत

ISRO ने GSAT-30 को परिचालन कक्षा के नजदीकी कक्षा में स्थापित किया, जानें इसकी खासियत

Highlightsअंतरिक्ष एजेंसी ने कहा कि कक्षा में स्थापित करने के लिए प्रणोदन प्रणाली के संचालन की कुल अवधि दो घंटे 29 मिनट थी। इसके साथ ही इसरो ने परिचालन कक्षा के नजदीकी कक्षा में उपग्रह को स्थापित करने में कामयाबी हासिल की है।

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने कहा है कि उसने सोमवार को संचार उपग्रह जीसैट-30 को उसकी परिचालन कक्षा के निकटस्थ कक्षा में सफलतापूर्वक स्थापित कर दिया है। इस उपग्रह को 17 जनवरी को फ्रेंच गुयाना से एरियन 5 रॉकेट से प्रक्षेपित किया गया था।

अंतरिक्ष एजेंसी ने कहा कि कक्षा में स्थापित करने के लिए प्रणोदन प्रणाली के संचालन की कुल अवधि दो घंटे 29 मिनट थी। इसके साथ ही इसरो ने परिचालन कक्षा के नजदीकी कक्षा में उपग्रह को स्थापित करने में कामयाबी हासिल की है।

इसरो ने एक बयान में बताया, “उपग्रह के सौर पैनल और एंटेना को लगा दिया गया है और उपग्रह को 35,826 किमी के भूसमीपक (पृथ्वी से निकटतम बिंदु) और 35,913 किमी के ऐपजी (पृथ्वी से दूरस्थ बिंदु) तथा 0.11 डिग्री के झुकाव के साथ एक कक्षा में स्थापित किया गया है।” जीसैट-30 की कार्य अवधि 15 साल है और यह डीटीएच, टेलीविजन अपलिंक और वीसैट सेवाओं के लिए एक परिचालन संचार उपग्रह है। 

Web Title: ISRO puts GSAT-30 in close orbit of operational orbit

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे