ISRO पांच मार्च को लॉन्च करेगा जीसैट -1 उपग्रह, जानें खासियत

By भाषा | Published: February 26, 2020 06:40 AM2020-02-26T06:40:27+5:302020-02-26T06:40:27+5:30

ISRO): GSLV-F10 is scheduled to launch Geo Imaging Satellite, GISAT-1 on 5th March 2020 | ISRO पांच मार्च को लॉन्च करेगा जीसैट -1 उपग्रह, जानें खासियत

जीएसएलएवी एफ 10 उसकी कक्षा में स्थापित करेगा।

HighlightsISRO पांच मार्च को जीएसएलवी -एफ 10 के माध्यम से अपना भू इमेजिंग उपग्रह जीसैट -1 भेजेगा।2275 किलोग्राम का जीसैट धरती का बहुत जल्दी तस्वीर लेने वाला पर्यवेक्षण उपग्रह है।

 भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने मंगलवार को कहा कि वह पांच मार्च को जीएसएलवी -एफ 10 के माध्यम से अपना भू इमेजिंग उपग्रह जीसैट -1 भेजेगा। इस प्रक्षेपण का अंतरिम कार्यक्रम पांच मार्च को शाम पांच बजकर 43 मिनट तय किया गया है जो मौसम की दशा पर निर्भर करेगा। उपग्रह सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से प्रक्षेपित किया जाएगा।

इसरो ने कहा कि 2275 किलोग्राम का जीसैट धरती का बहुत जल्दी तस्वीर लेने वाला पर्यवेक्षण उपग्रह है। उसे जीएसएलएवी एफ 10 उसकी कक्षा में स्थापित करेगा। 

Web Title: ISRO): GSLV-F10 is scheduled to launch Geo Imaging Satellite, GISAT-1 on 5th March 2020

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे