इज़राइली सेना की गोलीबारी में 3 फलस्तीनी मारे गए, मार्च से हो रहे विरोध-प्रदर्शन में अब तक 238 लोगों की मौत

By भाषा | Published: December 22, 2018 09:08 AM2018-12-22T09:08:43+5:302018-12-22T09:08:43+5:30

इज़राइली सेना ने बताया कि तकरीबन 8000 फलस्तीनी सीमा पर स्थित स्थल पर एकत्र हुए थे और वे टायर जला रहे थे तथा सैनिकों पर आग लगाने वाला उपकरण फेंक रहे थे। वह सैनिकों तक नहीं पहुंचा। इज़राइली सेना ने कहा कि उसने संचालनात्मक प्रक्रियाओं के अनुसार गोलीबारी की।

Israeli soldiers killed Palestinians, from march protest killed 238 people | इज़राइली सेना की गोलीबारी में 3 फलस्तीनी मारे गए, मार्च से हो रहे विरोध-प्रदर्शन में अब तक 238 लोगों की मौत

इज़राइली सेना की गोलीबारी में 3 फलस्तीनी मारे गए, मार्च से हो रहे विरोध-प्रदर्शन में अब तक 238 लोगों की मौत

गाजा सीमा पर प्रदर्शन और संघर्ष के दौरान इज़राइली गोलीबारी में शुक्रवार को 16 वर्षीय एक किशोर समेत तीन फलस्तीनी मारे गए।

हमास शासित एनक्लेव के स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

मंत्रालय के प्रवक्ता अशरफ अल-कुद्रा ने बताया, ‘‘इस्राइली सैनिकों की ओर से दागी गई गोली किशोर मोहम्मद अल-जाहजूह की गर्दन में लगी।’’ 

कुद्रा और एक अस्पताल के अधिकारी ने बताया कि अब्दुल अजीज अबु शरिया (28) और नाहर यासीन (40) की अलग-अलग घटनाओं में गोली लगने से मौत हुई। 

इज़राइली सेना ने बताया कि तकरीबन 8000 फलस्तीनी सीमा पर स्थित स्थल पर एकत्र हुए थे और वे टायर जला रहे थे तथा सैनिकों पर आग लगाने वाला उपकरण फेंक रहे थे। वह सैनिकों तक नहीं पहुंचा। इज़राइली सेना ने कहा कि उसने संचालनात्मक प्रक्रियाओं के अनुसार गोलीबारी की।

कुद्रा ने बताया कि 46 फलस्तीनी घायल हुए हैं। इसमें दो पत्रकार और चार प्राथमिक उपचारकर्ता भी शामिल हैं।

गाजा पट्टी में फलस्तीनी 30 मार्च से ही एनक्लेव के इस्लामी शासकों हमास के समर्थन से प्रदर्शन कर रहे हैं।

प्रदर्शन शुरू होने के बाद से अब तक कम से कम 238 फलस्तीनी मारे गए हैं। इनमें से ज्यादातर की मौत सीमा पर संघर्ष के दौरान इज़राइली गोलीबारी में हुई है।

इसी अवधि में दो इज़राइली सैनिक भी मारे गए हैं। 
 

Web Title: Israeli soldiers killed Palestinians, from march protest killed 238 people

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे