जम्मू कश्मीर में आईएसजेके आतंकवादी गिरफ्तार

By भाषा | Published: April 15, 2021 12:28 AM2021-04-15T00:28:39+5:302021-04-15T00:28:39+5:30

ISJK terrorist arrested in Jammu and Kashmir | जम्मू कश्मीर में आईएसजेके आतंकवादी गिरफ्तार

जम्मू कश्मीर में आईएसजेके आतंकवादी गिरफ्तार

जम्मू, 14 अप्रैल जम्मू कश्मीर पुलिस ने इस्लामिक स्टेट जम्मू एंड कश्मीर (आईएसजेके) के एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया है।

इस आतंकवादी संगठन के सदस्य की गिरफ्तारी से दस दिन पहले भी जम्मू के समीप झज्जर कोटली से उसके शीर्ष कमांडर मलिक उमैर उर्फ अब्दुल्ला को पकड़ा गया था। जम्मू कश्मीर में सक्रिय यह संगठन दुर्दात संगठन आईएस के नाम पर बनाया गया है।

जम्मू जोन के पुलिस महानिरीक्षक मुकेश सिंह ने गिरफ्तार आईएसजेके आतंकी की पहचान आकिब बशीर पार्रे उर्फ अस्सदुल्लाह के रूप में की है जो उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में हंदवाड़ा के उनीसू गांव का रहने वाला है।

सिंह ने एक बयान में कहा, ‘‘ वह कश्मीर में आईएसजेके कमांडरों के निर्देश पर कश्मीर में उसके सदस्य के तौर पर काम रहा था।’’

इससे पहले अब्दुल्ला को चार अप्रैल को जम्मू पुलिस के विशेष अभियान दल ने जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर झज्जर कोटली से गिरफ्तार किया था। उसके पास एक पिस्तौल, आठ कारतूस, 1.13 लाख रूपये नकद मिले थे। वह कश्मीर के कुलगाम जिले के यारीपुरा गांव का रहने वाला है।

सिंह ने बताया कि पूछताछ में अब्दुल्ला से मिली जानकारी के आधार पर अस्सदुल्लाह को गिरफ्तार किया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: ISJK terrorist arrested in Jammu and Kashmir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे