दिल्ली से गिरफ्तार ISIS आतंकी का खुलासा- राम मंदिर शिलान्यास के 1 महीने के भीतर थी बड़े हमले की तैयारी

By पल्लवी कुमारी | Published: August 22, 2020 03:05 PM2020-08-22T15:05:39+5:302020-08-22T15:05:39+5:30

दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने धौला कुआं के पास मुठभेड़ के बाद IEDs के साथ एक ISIS ऑपरेटिव को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किया गया व्यक्ति एक हाई लेवल ISIS ऑपरेटिव है, उसके कब्जे से 30 बोर की पिस्टल, 4 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।

isis terrorist arrested delhi planning terror attack within months ram mandir bhoomi pujan | दिल्ली से गिरफ्तार ISIS आतंकी का खुलासा- राम मंदिर शिलान्यास के 1 महीने के भीतर थी बड़े हमले की तैयारी

तस्वीर स्त्रोत- ANI ट्विटर हैंडल

Highlightsदिल्ली: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल द्वारा गिरफ्तार किए गए ISIS ऑपरेटिव को 8 दिन की पुलिस रिमांड में भेजा गया।ISIS ऑपरेटिव से बरामद किए गए IEDs को सुरक्षा बलों ने रिज रोड के बुद्धा पार्क में डिफ्यूज किया।

नई दिल्ली:  राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के रिज रोड इलाके से दिल्ली पुलिस ने कुख्यात आतंकवादी संगठन आईएसआईएस (ISIS) से कथित रूप से जुड़े एक आतंकी को आईईडी के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस के साथ संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद शुक्रवार (21 अगस्त) की रात आरोपी को गिरफ्तार किया गया। दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ के उपायुक्त प्रमोद सिंह कुशवाहा ने बताया, धौला कुआं और करोल बाग के बीच रिज रोड पर संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ में आतंकी ने बताया इन वजहों से करना था हमला 

आतंकी से पूछताछ में अब ये बात सामने आई है कि आतंकी राम मंदिर शिलान्यास के 1 महीने के भीतर बड़े हमले की तैयारी कर रहा था। आतंकवादी ने यह भी बताया कि संशोधित नागरिकता कानून (CAA) के खिलाफ उत्तर प्रदेश में हुई हिंसा में उपद्रवियों से वसूली, संपत्तियों की कुर्की के नए कानून बनाने को लेकर भी बदला लेने का प्लान था। आतंकी ने पूछताछ में यह भी बताया है कि यूपी पुलिस के एनकाउंटर में मारे गए अल्पसंख्यक समुदाय के 47 अपराधियों का भी बदला लेना था। 

हाई लेवल ISIS ऑपरेटिव है गिरफ्तार व्यक्ति 

दिल्ली पुलिस ने बताया है कि गिरफ्तार किया गया व्यक्ति एक हाई लेवल ISIS ऑपरेटिव है, उसके कब्जे से 30 बोर की पिस्टल, 4 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। उस पर अन्य धाराओं के साथ गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम और विस्फोटक अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया जाएगा।  दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल द्वारा गिरफ्तार किए गए ISIS ऑपरेटिव को 8 दिन की पुलिस रिमांड में भेजा गया। 

ISIS के आतंकी की गिरफ्तारी के बाद नोएडा में भी अलर्ट

आईएसआईएस (ISIS) के आतंकी की गिरफ्तारी के बाद राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में हाई अलर्ट घोषित किया गया है जिसके बाद नोएडा में करीब 200 प्रवेश बिंदुओं पर संदिग्ध वाहनों की सघन जांच की जा रही है। पुलिस उपायुक्त (प्रथम) राजेश एस ने बताया कि दिल्ली पुलिस की विशेष प्रकोष्ठ ने एक मुठभेड़ के बाद आईएसआईएस के आतंकी मोहम्मद युसूफ को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि युसूफ उत्तर प्रदेश के बलरामपुर का रहने वाला बताया जा रहा है। 

उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि उसने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के कई इलाकों की रेकी की थी,तथा उसके कुछ साथी भागकर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में छिपे हो सकते हैं। उन्होंने बताया कि इसी कारण उसकी गिरफ्तारी के बाद यहां रेड अलर्ट घोषित कर दिया गया है। नोएडा में भी रेड एलर्ट के तहत संदिग्ध वाहनों की चेंकिग की जा रही हैं एवं संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही है। 

Web Title: isis terrorist arrested delhi planning terror attack within months ram mandir bhoomi pujan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे