आईएसआईएस मोड्यूल मामला: कोर्ट ने यूपी से गिरफ्तार एक आरोपी को छह दिन की NIA हिरासत में भेजा 

By भाषा | Published: January 12, 2019 08:21 PM2019-01-12T20:21:54+5:302019-01-12T20:21:54+5:30

ISIS module case: Court sent an accused arrested from UP to six-day NIA custody | आईएसआईएस मोड्यूल मामला: कोर्ट ने यूपी से गिरफ्तार एक आरोपी को छह दिन की NIA हिरासत में भेजा 

आईएसआईएस मोड्यूल मामला: कोर्ट ने यूपी से गिरफ्तार एक आरोपी को छह दिन की NIA हिरासत में भेजा 

दिल्ली की एक अदालत ने दिल्ली और उत्तर भारत के अन्य हिस्सों में नेताओं और सरकारी प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने के लिए आत्मघाती हमलों और सिलसिलेवार धमाकों की कथित साजिश रचने करने वाले आईएसआईएस प्रेरित एक समूह के खिलाफ राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की जांच के सिलसिले में गिरफ्तार किये गये एक व्यक्ति को शनिवार को छह दिन के लिए एनआईए हिरासत में भेज दिया।

मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट धर्मेंद्र सिंह ने 24 वर्षीय मुहम्मद अबसार को छह दिन की हिरासत में भेज दिया। अबसार के वकील मोहम्मद नुरुल्ला ने हिरासत संबंधी एनआईए के अनुरोध का विरोध किया। 

नुरुल्लाह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में मेरठ जिले के जसोरा गांव के निवासी अबसार ने सीआरपीसी की धारा 41 के तहत नोटिस जारी होने के बाद जांच एजेंसी के सामने खुद ही पेश हुआ लेकिन बाद में उसे गिरफ्तार किये गये व्यक्ति के रुप में पेश किया गया।

एनआईए प्रवक्ता ने बताया कि अबसार को जांच एजेंसी ने शुक्रवार की रात को हापुड़ से गिरफ्तार किया। अबसार गाजियाबाद के पिपलेरा क्षेत्र में जामिया हुसैन अबुल हसन में पढ़ाता था।

एनआईए इस मामले में अबतक 12 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।

Web Title: ISIS module case: Court sent an accused arrested from UP to six-day NIA custody

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे