क्या इस स्वरा भास्कर के कहने पर केजरीवाल-सिसोदिया खत्म किया धरना?

By भारती द्विवेदी | Published: June 20, 2018 10:46 AM2018-06-20T10:46:24+5:302018-06-20T10:46:24+5:30

स्वरा भास्कर के ट्वीट के कुछ देर बाद ही अरविंद केजरीवाल ने अपना अनशन खत्म किया था।

is swara bhaskar the reason of the end of protest of arvind kejriwal manish Sisodia | क्या इस स्वरा भास्कर के कहने पर केजरीवाल-सिसोदिया खत्म किया धरना?

क्या इस स्वरा भास्कर के कहने पर केजरीवाल-सिसोदिया खत्म किया धरना?

नई दिल्ली, 20 जून: दिल्‍ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने प्रमुख नेताओं के साथ नौ दिनों से धरने पर बैठे हुए थे। एक के बाद एक उनके नेताओं की तबीयत बिगड़ती जा रही थी।‌ आठवें दिन आधी रात को डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की तबीयत भी बिगड़ गई थी। इसी की जानकारी पर बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने केजरीवाल टीम से स्वास्‍थ्य को नजरअंदाज ना करने की सलाह देते हुए अपना पक्ष बताया। स्वरा ने मनीष सिसोदिया को ट्विटर पर टैग करते हुए लिखा है-'डियर मनीष सिसोदिया सर मैं आपके जल्द स्वस्थ्य होने की कामना करती हूं। आप अपने स्वास्थ्य को नजरअंदाज मत करें। लोकतंत्र के लिए आपका स्वस्थ रहना जरूरी है ताकि आप अरविंद केजरीवाल सर की टीम के साथ लड़ाई जारी रखें। मेरी शुभकामनाएं।'


स्वरा के इस ट्वीट का रिप्लाई देते हुए मनीष सिसोदिया ने लिखा- 'शुक्रिया स्वरा। हम सब अपने देश में एक बेहतर शासन प्रणाली के हकदार है। बहुत आगे जाना है और हम जाएंगे।'


स्वरा के ट्वीट आने के कुछ वक्त बाद ही अरविंद केजरीवाल ने अपना धरना खत्म कर दिया। इसके बाद उन्होंने ट्विटर पर अपनी सक्रियता भी कम कर ली। बीते नौ दिनों से अरविंद केजरीवाल लगातार ट्विटर पर सक्रिय थे। करीब-करीब धरने से जुड़ी सभी सकारात्मक ट्वीट को रीट्वीट किया। लेकिन बीते 10 घंटों से केजरीवाल का अकाउंट शांत है।

बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया समेत अन्य मंत्रियों ने 11 जून की शाम उप राज्यपाल अनिल बैजल से मुलाकात कर अपनी तीन मांगों के स्वीकार होने तक एलजी कार्यालय में बैठे रहने का फैसला किया था। केजरीवाल और उनके मंत्रियों ने आईएएस अधिकारियों को हड़ताल खत्म करने का निर्देश देने और चार महीनों से कामकाज रोक कर रखने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने सहित तीन मांग रखी थी। साथ ही वो दिल्ली के लिए पूर्ण राज्य की मांग भी कर रहे थे। 9 दिनों तक लगातार आमरण अनशन कर रहे अरविंद केजरीवाल टीम को 19 जून को राज्यपाल अनिल बैजल ने चिट्ठी लिखी, जिसके बाद आम आदमी पार्टी ने अपना अनशन खत्न किया है। 

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें

Web Title: is swara bhaskar the reason of the end of protest of arvind kejriwal manish Sisodia

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे