रेलवे के सेना स्पेशल टिकट बुकिंग में बड़ा घोटाला, आर्मी के स्टाफ पर आरोप

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: June 22, 2018 11:44 AM2018-06-22T11:44:03+5:302018-06-22T11:44:03+5:30

रेल मंत्रालय में 2 करोड़ रुपये का बुकिंग घोटाला सामने आया है। इस घोटाले के सामने आने के बाद हड़कंप सा मच गया है।

irctc railway lucknow army railway counter booking scam cbi investigation army railway counter | रेलवे के सेना स्पेशल टिकट बुकिंग में बड़ा घोटाला, आर्मी के स्टाफ पर आरोप

रेलवे के सेना स्पेशल टिकट बुकिंग में बड़ा घोटाला, आर्मी के स्टाफ पर आरोप

नई दिल्ली, 22 जून: रेल मंत्रालय में 2 करोड़ रुपये का बुकिंग घोटाला सामने आया है। इस घोटाले के सामने आने के बाद हड़कंप सा मच गया है। ऐसे में रेलवे के द्वारा की गई जांच में ये सामने आया है कि लखनऊ कैंटोनमेंट में आर्मी के लिए बने विशेष बुकिंग सुविधा का दुरुपयोग कर 2 करोड़ रुपये घोटाला किया गया है। अब इसके सामने आने के बाद रेलवे की तरफ से इस केस की जांच सीबीआई के द्वारा करे जाने को कहा गया है।

 रेलवे में लागू हुआ ये नया नियम, अब जल्द इन्हें मिलेगी नई नौकरी

वहीं आर्मी भी इस मामले की आंतरिक रूप से जांच करवा रही है। कहा जा रहा है कि रेलवे एक विशेष समझौते के तहत आर्मी को टिकटें मुहैया करवाती है। ऐसे में लखनऊ कैंटोनमेंट में बैठे आर्मी अधिकारियों ने टिकट बुकिंग सॉफ्टवेयर में गड़बड़ी कर घोटाला किया। सीबीआई को किये गये शिकायत में लखनऊ में रिजर्वेशन काउंटर पर बैठे रक्षा विभाग के स्टाफ को इस घोटाले में कथित रूप से शामिल बताया गया है। 

जांच में सामने आया है कि  टिकट काउंटर पर बैठे लोगों ने पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम में एक पीएनआर नंबर बनाया और उसे जीरो वैल्यू टिकट बताया। इतना ही नहीं नंबर दर्ज करवाने के लिए फर्जी नंबर टिकट दर्ज करवाया गया है। आर्मी और रेलवे की मिली भगत के कारण पहले से खरीदे गये टिकटों पर पीएनआर नंबर और यात्रा का विवरण दिया रहता है। 

गूगल मैप के नए अपडेट में अब नहीं मिलेगी यह सुविधा, यूजर्स को हो सकती है परेशानी

जिस कारण से काउंटर पर लोगों को टिकट उपलब्ध नहीं मिलती है।यात्री रिजर्वेशन सिस्टम ऑपरेटर द्वारा ऊपर लिखी गई फर्जी काम करने के बाद टिकट का प्रिंट दिया जाता था। लेकिन प्रिंटर को स्विच ऑफ कर प्रिंट नहीं निकलने दिया जाता था। इस तरह से टिकट आधा या पूरा खाली रह जाता था।कहा जा रहा है कि इस पर लखनऊ आर्मी कैंटोनमेंट रिजर्वेशन काउंटर की आधिकारिक अपनी मुहर लगाते थे और टिकट को मनचाहे लोगों को बेचा जाता था। इस घोटाले के सामने आने के बाद रेल मंत्रायल पर सवाल उठने लगे हैं।
 

Web Title: irctc railway lucknow army railway counter booking scam cbi investigation army railway counter

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे