IRCTC/New Special Train Update: एक दिसंबर से चलेंगी 6 स्पेशल ट्रेन, पश्चिम बंगाल समेत झारखंड और बिहार के यात्री ध्यान दें

By विनीत कुमार | Published: November 25, 2020 01:27 PM2020-11-25T13:27:38+5:302020-11-25T13:56:55+5:30

भारतीय रेलवे की ओर से 6 और स्पेशल ट्रेनों की घोषणा बिहार, बंगाल और झारखंड के लिए की गई है। इन ट्रेनों की शुरुआत 1 दिसंबर से हो रही है। ये वो ट्रेन हैं जो लॉकडाउन लगाए जाने के बाद से बंद थीं।

IRCTC New Special Train Update 6 special trains from December 1 for Jharkhand, Bihar and West Bengal taja khabar | IRCTC/New Special Train Update: एक दिसंबर से चलेंगी 6 स्पेशल ट्रेन, पश्चिम बंगाल समेत झारखंड और बिहार के यात्री ध्यान दें

बिहार, बंगाल और झारखंड के लिए एक दिसंबर से 6 स्पेशल ट्रेन (फाइल फोटो)

Highlightsबिहार समेत पश्चिम बंगाल और झारखंड के लिए 6 स्पेशल ट्रेनों की घोषणा, 1 दिसंबर से दौड़ेंगीदो-दो ट्रेनें सियालदाह और हावड़ा से खुलेंगी, एक ट्रेन मालदा और एक ट्रेन भागलपुर-रांची के लिए होगी

बिहार समेत पश्चिम बंगाल और झारखंड के लिए पूर्व रेलवे (Eastern Railways) ने एक दिसंबर से 6 स्पेशल ट्रेनों को शुरू करने की घोषणा की है। इससे इन तीनों राज्यों के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। खासकर त्योहारी सीजन के बाद लोगों के आने-जाने की संख्या में वृद्धि हुई है। 

नए घोषणा के तहत दो-दो ट्रेनें सियालदाह और हावड़ा से खुलेंगी। वहीं, एक ट्रेन मालदा और एक ट्रेन भागलपुर-रांची-भागलपुर स्पेशल ट्रेन होगी। वैसे ये सभी ट्रेने कोरोना लॉकडाउन से पहले चलाई जाती थी। लॉकडाउन के बाद इन्हें बद कर दिया गया था। इन ट्रेनों के परिचालन का समय क्या होगा, आईए इस बारे में हम आपको बताते हैं।

भागलपुर-रांची-भागलपुर स्पेशल ट्रेन

ट्रेन संख्या (03404) भागलपुर-रांची स्पेशल ट्रेन की शुरुआत एक दिसंबर से हो रही है। ये ट्रेन शाम 7.05 बजे भागलपुर से शुरू होगी और अगले दिन सुबह 8.30 बजे रांची पहुंच जाएगी। वापसी में ट्रेन संख्या (03403) रांची-भागलपुर स्पेशल रात 7.20 बजे शुरू होगी और अगले दिन भागलपुर पहुंचेगी।

हावड़ा-मुंबई सीएमएमटी-हावड़ा स्पेशल ट्रेन

ये ट्रेन संख्या 02321 है। ये सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन (वाया डानकुनी) एक दिसंबर से खुल रही है। हावड़ा से रात 11.35 बजे ये ट्रेन खुलेगी और तीसरे दिन दोपहर 1.30 बजे मुंबई पहुंच जाएगी। वहीं, वहां से वापसी ट्रेन संख्या (02322) मुंबई सीएसएमटी- हावड़ा सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन रात 10.15 बजे खुलेगी और तीसरे दिन सुबह 11.40 बजे हावड़ा पहुंच जाएगी।

हावड़ा- धनबाद स्पेशल ट्रेन

हावड़ा- धनबाद स्पेशल ट्रेन (02339) हावड़ा से शाम 5.40 बजे खुलेगी और उसी रात चार घंटे बाद 9.40 बजे धनबाद पहुंच जाएगी। ट्रेन संख्या (02340) धनबाद- हावड़ा स्पेशल ट्रेन सुबह 5.50 बजे धनबाद से रवाना होगी और सुबह 10.25 बजे हावड़ा पहुंचेगी।

सियालदह-सहरसा-सियालदह ट्रेन

ट्रेन संख्या 03169 सियालदह- सहरसा स्पेशल ट्रेन पूर्णिया होते हुए जाएगी। ये हफ्ते में दो बार मंगलवार और गुरुवार को चलेगी। सियालदह से ट्रेन रात 8.10 बजे खुलेगी और सहरसा अगले दिन दोपहर 12.15 बजे पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन बुधवार और शुक्रवार को सहरसा से दोपहर 2.50 बजे रवाना होगी और दूसरे दिन सुबह 7.20 बजे सियालदह पहुंचेगी। 

इसके अलावा ट्रेन संख्या 03163 सियालदह- सहरसा स्पेशल ट्रेन 2 दिसंबर से (मंगलवार एवं गुरुवार को छोड़कर) सियालदह से रात 8.10 बजे छूटेगी और दूसरे दिन दोपहर सहरसा 12.45 में पहुंचेगी। यही ट्रेन वापसी में 03164 ट्रेन संख्या के साथ (बुधवार एवं शुक्रवार को छोड़कर) दोपहर 2.15 बजे सहरसा से रवाना होगी और दूसरे दिन सुबह 7.20 बजे सियालदह पहुंचेगी।

सियालदह- लालगोला- सियालदह स्पेशल ट्रेन

ट्रेन संख्या 03103 सियालदह- लालगोला स्पेशल ट्रेन शाम 6.20 बजे सियालदह से खुलेगी और उसी रात 11 बजे लालगोला पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन सुबह 5:40 बजे लालगोला से रवाना होगी और सुबह 10.40 बजे सियालदह पहुंचेगी।

मालदा टाउन- किऊल स्पेशल ट्रेन

ये ट्रेन संख्या 03409 होगी। मालदा टाउन- किऊल स्पेशल ट्रेन मालदा टाउन से सुबह 5.40 बजे रवाना होगी और उसी दिन दोपहर 12.50 बजे बिहार के किऊल पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 03410 के साथ ये किऊल से 2 दिसंबर को दोपहर 2 बजे रवाना होगी और उसी दिन रात 8.55 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी।

Web Title: IRCTC New Special Train Update 6 special trains from December 1 for Jharkhand, Bihar and West Bengal taja khabar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे