IRCTC: 9 अप्रैल से सिखों के लिए शुरू हो रही है गुरुकृपा तीर्थ यात्रा ट्रेन सेवा, जानें कोचों की संख्या और रवानगी स्टेशनों के नाम
By आजाद खान | Published: April 2, 2023 10:50 AM2023-04-02T10:50:40+5:302023-04-02T11:29:20+5:30
रेलवे अधिकारी के अनुसार, इस ट्रेन के अंदर 600 लोगों को ले जाने की झमता होगी जिसमें 11 कोच होंगे। इन 11 कोचों में 9 स्लीपर कोच होंगे और एक सेकेंड एसी और एक थर्ड एसी के कोच होंगे।
नई दिल्ली: सिख तीर्थयात्रियों के लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) एक स्पेशल ट्रेन सेवा शुरू करने जा रही है। यह ट्रेन सेवा 9 अप्रैल से शुरू होगी जो तीर्थयात्रियों को कर्नाटक के बीदर और महाराष्ट्र के नांदेड़ साहिब के रास्ते अमृतसर से पटना साहिब का दर्शन कराएगी।
रेलवे ने इस ट्रेन सेवा को गुरु कृपा यात्रा नाम दिया है। ऐसे में 9 अप्रैल को पीएम मोदी द्वारा इस ट्रेन सेवा की शुरूआत की जाएगी। आपको बता दें कि धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए रेलवे इस तरह के ट्रेन सेवा शुरू कर रही है।
क्या है इस ट्रेन सेवा की खुबियां
इस ट्रेन सेवा पर बात करते हुए आईआरसीटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक अनिल कुमार ने कहा है कि इस ट्रेन को 600 लोगों को ले जाने की क्षमता होगी जिसमें यात्री पंजाब के अलग-अलग हिस्सों से इस ट्रेन में सवार हो पाएंगे। उनके अनुसार, यात्रियों को चंडीगढ़, अंबाला, जालंधर, न्यू मोरिंडा, ब्यास, कुरुक्षेत्र, दिल्ली स्टेशनों से भी बोर्डिंग का विकल्प मिलेगा।
कुमार के मुताबिक, इस ट्रेन में 11 कोच होंगे जिसमें 11 स्लीपर क्लास श्रेणी के और एक सेकंड एसी और एक थर्ड एसी के कोच होंगे। ऐसे में जो यात्री इस ट्रेन या फिर इसकी रूट की पूरी जानकारी लेना चाहता है, वे आईआरसीटीसी के अधिकारिक वेबसाइट http://www.irctctourism.com पर जा सकते हैं और इससे जुड़ी तमाम जानकारियां ले सकते है।
ट्रेन में स्वच्छता का भी रखा गया है ध्यान
बता दें कि ट्रेन में सफर के दौरान रेलवे की टीम द्वारा स्वच्छता एवं स्वास्थ्य संबंधी सभी प्रोटोकाल को भी सही से पालन किया जाएगा। यही नहीं यात्रा के दौरान यात्रियों को शुद्ध शाकाहारी भोजन भी मिलेगा क्योंकि ट्रेन में किचन भी होगा। गौर करने वाली बात यह है कि आईआरसीटीसी ने अमृतसर रेलवे स्टेशन पर एक नया टिकट काउंटर को भी चालु किया है।