आइपीएस सुबोध कुमार ने सीबीआई डायरेक्टर का पद संभाला, दो साल के लिए की गई नियुक्ति

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 26, 2021 02:02 PM2021-05-26T14:02:01+5:302021-05-26T14:02:40+5:30

आइपीएस सुबोध कुमार जायसवाल ने बुधवार को अपनी नई जिम्मेदारी संभाल ली है। बुधवार को उन्होंने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई ) के डायरेक्टर का का पदभार ग्रहण किया। 

IPS subodh Kumar Jaiswal takes charge as the director of central bureau of investigation | आइपीएस सुबोध कुमार ने सीबीआई डायरेक्टर का पद संभाला, दो साल के लिए की गई नियुक्ति

आइपीएस सुबोध कुमार जायसवाल (फाइल फोटो )

Highlightsआइपीएस सुबोध कुमार जायसवाल ने बुधवार को अपनी नई जिम्मेदारी संभालीदो साल के लिये सीबीआई प्रमुख नियुक्त किया गया पीएम मोदी नीत तीन सदस्यीय चयन समिति ने नाम पर मुहर लगाई

आइपीएस सुबोध कुमार जायसवाल ने बुधवार को अपनी नई जिम्मेदारी संभाल ली है। बुधवार को उन्होंने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई ) के डायरेक्टर का पदभार ग्रहण किया। इससे पूर्व वे सीआईएसएफ के प्रमुख थे। जायसवाल को मंगलवार को दो साल के लिये सीबीआई प्रमुख नियुक्त किया गया था। कार्मिक मंत्रालय के एक आदेश में यह जानकारी दी गई। 

इससे पूर्व महाराष्ट्र कैडर के 1985 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी जायसवाल केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के महानिदेशक रहे। वह महाराष्ट्र के पुलिस महानिदेशक भी रह चुके हैं। सीबीआई निदेशक ऋषि कुमार शुक्ला का दो साल का कार्यकाल तीन फरवरी को पूरा हो गया था, तब से एजेंसी बिना नियमित प्रमुख के काम कर रही थी। सीबीआई के अतिरिक्त निदेशक प्रवीण सिन्हा को शुक्ला का कार्यकाल पूरा होने के बाद एजेंसी का कार्यवाहक प्रमुख नियुक्त किया गया था। सिन्हा 1988 बैच के गुजरात कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं। 

तीन सदस्यीय समिति ने लगाई मुहर

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नीत तीन सदस्यीय चयन समिति ने सोमवार को उनके नाम पर मुहर लगाई थी। भारत के प्रधान न्यायाधीश एन वी रमन तथा लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष अधीर रंजन चौधरी इस समिति के सदस्य हैं। 

प्रक्रिया पर जताई आपत्ति

बैठक के दौरान चौधरी ने इस प्रतिष्ठित पद के लिये अधिकारियों के चयन की प्रक्रिया पर आपत्ति जतायी थी। उन्होंने पीटीआई-भाषा से कहा था, ‘‘जिस तरीके से चयन की प्रक्रिया अपनाई गई वह समिति के अधिदेश से मेल नहीं खाती है। मुझे 11 (मई) को 109 नाम दिए गए और आज एक बजे तक उनमें से 10 नाम चयनित किए गए तथा चार बजे तक छह नाम तय किए गए। कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग का यह लापरवाहीपूर्ण रवैया बहुत ही आपत्तिजनक है।’’ 
 

Web Title: IPS subodh Kumar Jaiswal takes charge as the director of central bureau of investigation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :CBIसीबीआई