IPS Shivdeep Lande Resign: किसी भी दल से नहीं कोई नाता, किसी भी पार्टी से नहीं जुड़ना, पूर्णिया आईजी शिवदीप लांडे ने सियासत में कदम रखने से किया इंकार
By एस पी सिन्हा | Published: September 20, 2024 03:12 PM2024-09-20T15:12:41+5:302024-09-20T15:13:47+5:30
IPS Shivdeep Lande Resign: महाराष्ट्र के अकोला के रहने वाले शिवदीप लांडे साल 2006 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं।
IPS Shivdeep Lande Resign: वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी एवं पूर्णिया के आईजी शिवदीप वामनराव लांडे ने अपने इस्तीफे के बाद सियासत मे कदम रखने को लेकर चल रही सभी अटकलों को खारिज कर दिया है। उन्होंने किसी भी राजनीतिक दल से जुड़ने की संभावना से इनकार किया है। अपनी फेसबुक पोस्ट पर शिवदीप लांडे ने लिखा है कि कुछ मीडिया खबरों में मुझे कुछ राजनीतिक दल से जुड़ने की बात कही और लिखी जा रही है, जो कि पूरी तरह से गलत है। ना मेरी किसी पार्टी से कोई बात हुई है और ना ही मैं किसी पार्टी से जुड़ने जा रहा हूं। उन्होंने लिखा है कि सर्वप्रथम मैं पुरे दिल से सभी का आभार प्रकट करना चाहता हूं क्योंकि कल से मुझे जो प्यार और प्रतिक्रिया प्राप्त हो रही है, वह मैंने कभी नहीं सोचा था।
मेरे कल के त्यागपत्र के बाद से कुछ मीडिया वाले इस संभावना को तलाशने में लगे हैं कि शायद मैं किसी राजनितिक पार्टी से जुड़ने जा रहा हूं। मैं इस पोस्ट के माध्यम से सभी को ये बताना चाहता हूं की मेरी न ही किसी राजनितिक पार्टी से कोई बात हो रही है और न ही किसी पार्टी की विचारधारा से मैं जुड़ने जा रहा हूं। कृपया कर मेरे नाम को किसी के साथ जोड़ कर न देखें।
बता दें कि पूर्णिया के आईजी शिवदीप लांडे ने बीते गुरुवार को फेसबुक पोस्ट पर लिखकर इस्तीफा दिया था। उन्होंने लिखा था कि पिछले 18 वर्षों से सरकारी पद पर अपनी सेवा देने के बाद आज मैंने इस पद से त्यागपत्र दे दिया है। इन सभी वर्षों में मैंने बिहार को खुद से और अपने परिवार से भी ऊपर माना है। मैं फिलहाल बिहार में ही रहने वाला हूं।
अगर मेरे बतौर सरकारी सेवक मुझसे कोई त्रुटि हुई हो तो मैं इसके लिए क्षमा प्रार्थी हूं। लांडे के द्वारा इस्तीफा दे दिए जाने के बाद से ही प्रशांत किशोर की पार्टी जॉइन की जाने की अटकलें लगाई जा रहीं थीं। बिहार की राजनीति में इसको लेकर काफी चर्चा शुरू हो गई थी।
बता दें कि मूल रूप से महाराष्ट्र के अकोला के रहने वाले शिवदीप लांडे साल 2006 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। लोगों के बीच ‘सिंघम’ के नाम से भी मशहूर शिवदीप लांडे बिहार के कई जिलों में अपनी सेवा दे चुके हैं। वह पटना के सिटी एसपी, अररिया, मुंगेर और रोहतास के एसपी भी रह चुके हैं।