अमूल्य पटनायक के बाद एसएन श्रीवास्तव ने संभाला दिल्ली पुलिस कमिश्नर का पदभार

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 29, 2020 06:13 PM2020-02-29T18:13:08+5:302020-02-29T18:13:08+5:30

वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी एस एन श्रीवास्तव को दिल्ली के पुलिस आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। श्रीवास्तव को सोमवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल से वापस बुलाया गया था और उत्तर पूर्वी दिल्ली में साम्प्रदायिक हिंसा के बीच दिल्ली पुलिस का विशेष आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) नियुक्त किया गया था।

IPS officer SN Shrivastava takes charge as Delhi Police Commissioner replacing Amulya Patnaik | अमूल्य पटनायक के बाद एसएन श्रीवास्तव ने संभाला दिल्ली पुलिस कमिश्नर का पदभार

हम ज्यादा से ज्यादा केस दर्ज कर रहे हैं, जो भी इसमें शामिल हैं उनको गिरफ्तार करने का प्रयास है।

Highlightsशांति बहाल करना और सांप्रदायिक सौहार्द वापस लाना है। देशहित में सब सहयोग दें।मैं अपील करना चाहता हूं। इस प्रकार की घटनाएं दोबारा न हो।

विशेष पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था) के रूप में दिल्ली पुलिस में तैनात एस.एन. श्रीवास्तव ने आज दिल्ली पुलिस के आयुक्त के पद का अतिरिक्त कार्यभार संभाला है। उन्होंने अमूल्य पटनायक की जगह ली, जो आज सेवानिवृत्त हुए हैं।

दिल्ली के नए पुलिस आयुक्त एसएन श्रीवास्तव ने कहा कि मेरी पहली प्राथमिकता शहर में शांति बहाल करना और सांप्रदायिक सौहार्द वापस लाना है। देशहित में सब सहयोग दें। मैं अपील करना चाहता हूं। इस प्रकार की घटनाएं दोबारा न हो इसके लिए हम ज्यादा से ज्यादा केस दर्ज कर रहे हैं, जो भी इसमें शामिल हैं उनको गिरफ्तार करने का प्रयास है ताकि किसी की फिर हिम्मत न हो दोबारा इस प्रकार की घटना करने की।

वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी एस एन श्रीवास्तव को दिल्ली के पुलिस आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। श्रीवास्तव को सोमवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल से वापस बुलाया गया था और उत्तर पूर्वी दिल्ली में साम्प्रदायिक हिंसा के बीच दिल्ली पुलिस का विशेष आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) नियुक्त किया गया था।

श्रीवास्तव ने उत्तर पूर्वी दिल्ली के दंगा पीड़ित इलाकों का दौरा करते हुए संवाददाताओं से कहा, ‘‘मेरा प्राथमिक काम यह सुनिश्चित करना होगा कि लोग सुरक्षित महसूस करें और उन्हें यह एहसास हो कि पुलिस उनके लिए मौजूद है।’’ 1985 बैच के आईपीएस अधिकारी श्रीवास्तव वर्तमान पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक के बाद कार्यभार संभालेंगे। पटनायक शनिवार को कार्यमुक्त होंगे।

केंद्रीय गृह मंत्रालय के एक आदेश के अनुसार श्रीवास्तव रविवार से और अगले आदेश आने तक दिल्ली पुलिस आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे। श्रीवास्तव सीआरपीएफ में विशेष महानिदेशक (प्रशिक्षण) के तौर पर सेवारत थे।

वे आतंकवाद रोधी विशिष्ट शाखा ‘स्पेशल सेल’ के प्रमुख समेत दिल्ली पुलिस में कई पदों पर सेवाएं दे चुके हैं। दिल्ली पुलिस में फिर से कार्यभार संभालने के बाद से वह उत्तर पूर्वी दिल्ली में साम्प्रदायिक हिंसा नियंत्रित करने में व्यस्त हैं। इस हिंसा में कम से कम 42 लोगों की मौत हुई है। 

Delhi Police Commissioner SN Shrivastava: My first priority is to bring back peace & communal harmony to the city. We are registering riot cases, including murder sections so that these incidents don't happen again. Efforts are on to arrest the involved culprits. #DelhiPolicehttps://t.co/4Uo0BA7cNlpic.twitter.com/DnXdz7FfEs

— ANI (@ANI) February 29, 2020

 

Web Title: IPS officer SN Shrivastava takes charge as Delhi Police Commissioner replacing Amulya Patnaik

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे