तिहाड़ जेल से अपने बर्थडे पर पी चिदंबरम ने कहा-  भगवान इस देश की रक्षा करे, मुझे शुभकामनाएं देने के लिए धन्यवाद

By रामदीप मिश्रा | Published: September 16, 2019 01:00 PM2019-09-16T13:00:33+5:302019-09-16T13:01:48+5:30

चिदंबरम आईएनएक्स मीडिया घोटाले में सीबीआई द्वारा दर्ज भ्रष्टाचार के मामले में पहले से ही तिहाड़ जेल में बंद हैं। वह आज 74 साल के हो गए हैं।

INX Media Case: p chidambaram birthday: May God bless this country, I am reminded that I am 74 years old | तिहाड़ जेल से अपने बर्थडे पर पी चिदंबरम ने कहा-  भगवान इस देश की रक्षा करे, मुझे शुभकामनाएं देने के लिए धन्यवाद

File Photo

Highlightsदिल्ली की तिहाड़ जेल में पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम का सोमवार (16 सितंबर) को जन्मदिन है। उनका जन्म 16 सितंबर 1945 को हुआ था।उन्होंने कहा कि मेरे विचार आज अर्थव्यवस्था के बारे में हैं। बस एक आंकड़ा पूरी कहानी को बयां कर रहा है।

दिल्ली की तिहाड़ जेल में पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम का सोमवार (16 सितंबर) को जन्मदिन है। उनका जन्म 16 सितंबर 1945 को हुआ था और वह आज 74 साल के हो गए हैं। इस दौरान उन्होंने तंज कसते हुए कहा है कि भगवान इस देश की रक्षा करे। बता दें कि चिदंबरम आईएनएक्स मीडिया प्रकरण से जुड़े धनशोधन मामले को लेकर जेल में बंद हैं। 

पी. चिदंबरम के ट्विटर हैंडल से कहा गया है, 'मैंने अपने परिवार को अपनी ओर से ट्वीट करने के लिए कहा है: मेरे परिवार ने मुझको दोस्तों, पार्टी के सहयोगियों और शुभचिंतकों से शुभकामनाएं दी हैं। मुझे याद दिलाया गया कि मैं 74 साल का हूं। वास्तव में मैं हूं, लेकिन दिल से मुझे 74 साल का युवा लगता हूं। आप सभी को धन्यवाद, मेरी इच्छाशक्ति को ऊपर उठा दिया गया है।'     


उन्होंने कहा, 'मेरे विचार आज अर्थव्यवस्था के बारे में हैं। बस एक आंकड़ा पूरी कहानी को बयां कर रहा है। अगस्त में निर्यात वृद्धि -6.05% रहा है। किसी भी देश ने 20% से अधिक निर्यात के बिना 8% की जीडीपी वृद्धि हासिल नहीं की है।' आगे उन्होंने कहा भगवान इस देश की रक्षा करे।

चिदंबरम आईएनएक्स मीडिया घोटाले में सीबीआई द्वारा दर्ज भ्रष्टाचार के मामले में पहले से ही तिहाड़ जेल में बंद हैं। आईएनएक्स मीडिया समूह को 2007 में 305 करोड़ रुपये की विदेशी निधि की प्राप्ति के लिए एफआईपीबी की मंजूरी में कथित अनियमितताओं को लेकर सीबीआई ने 15 मई, 2017 को एक प्राथमिकी दर्ज की थी। उस वक्त चिदंबरम वित्त मंत्री के पद पर थे। बाद में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भी 2017 में इस संबंध में धन शोधन का एक मामला दर्ज किया। पांच सितंबर को चिदंबरम को सीबीआई द्वारा दर्ज भ्रष्टाचार के मामले में 19 सितंबर तक 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था।

Web Title: INX Media Case: p chidambaram birthday: May God bless this country, I am reminded that I am 74 years old

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे