INX Media Case: कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम की न्यायिक हिरासत 3 अक्टूबर तक बढ़ी

By रोहित कुमार पोरवाल | Published: September 19, 2019 03:36 PM2019-09-19T15:36:36+5:302019-09-19T16:00:03+5:30

दिल्ली की एक अदालत ने आईएनएक्स मीडिया भ्रष्टाचार मामले में आरोपी पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम की न्यायिक हिरासत 3 अक्टूबर तक बढ़ा दी है।

INX Media Case: Congress leader P Chidambaram judicial custody extended till 3rd October | INX Media Case: कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम की न्यायिक हिरासत 3 अक्टूबर तक बढ़ी

कांग्रेस नेता पी चिदंबरम। (फाइल फोटो)

HighlightsINX Media मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम की न्यायिक हिरासत 3 अक्टूबर तक बढ़ी।चिदंबरम की 14 दिन की न्यायिक हिरासत खत्म होने के बाद सीबीआई ने अदालत में उसकी अवधि बढ़ाने के लिए अर्जी दी थी।

दिल्ली की एक अदालत ने आईएनएक्स मीडिया मामले में आरोपी कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम की न्यायिक हिरासत 3 अक्टूबर तक बढ़ा दी है। बता दें कि आईएनएक्स मीडिया भ्रष्टाचार मामले में सीबीआई ने पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम की न्यायिक हिरासत अवधि को बढ़ाने के लिए अदालत में अर्जी दी थी। सीबाआई ने चिदंबरम की 14 दिन की हिरासत अवधि खत्म होने के बाद गुरुवार को विशेष न्यायाधीश अजय कुमार कुहर की अदालत में अर्जी दी थी। इस दौरान चिदंबरम भी अदालत में मौजूद थे।

चिदंबरम का केस लड़ रहे वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने न्यायिक हिरासत बढ़ाने के सीबीआई के निवेदन का विरोध किया था। सिब्बल ने अदालत से यह भी आग्रह किया कि उनके मुव्वकिल को न्यायिक हिरासत के दौरान तिहाड़ जेल में समय-समय पर मेडिकल जांच और पर्याप्त मात्रा में पूरक आहार मुहैया कराए जाए। सिब्बल ने कहा कि 73 वर्षीय चिदंबरम को कई बीमारियां हैं और हिरासत में रहते हुए उनका वजन भी कम हुआ है। 


बता दें कि कांग्रेस नेता पी चिदंबरम पिछले पांच सितंबर से न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल में बंद हैं। 

बता दें कि दिल्ली की एक निचली अदालत ने चिदंबर को 19 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में रखने की अनुमति सीबीआई को दी थी। वहीं, दिल्ली हाईकोर्ट में उनकी जमानत याचिका लगी है, जिस पर 23 सितंबर को सुनवाई होगी। 

चिदंबरम कांग्रेस की अगुवाई वाले संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) सरकार में के 2004 से 2014 तक केंद्रीय मंत्री रहे थे। केंद्रीय जांच एजेंसी ने पिछले महीने दिल्ली के जोर बाग स्थित उनके घर से उन्हें गिरफ्तार किया था। 

Web Title: INX Media Case: Congress leader P Chidambaram judicial custody extended till 3rd October

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे