आईएनएक्स मीडिया मामला: पी चिदंबरम के आवास पर पहुंची CBI, नहीं मिले पूर्व वित्तमंत्री

By भाषा | Published: August 20, 2019 11:05 PM2019-08-20T23:05:14+5:302019-08-20T23:05:14+5:30

टीम ने यह साफ नहीं किया कि क्या वह वित्त मंत्री के तौर पर उनके कार्यकाल के दौरान आईएनएक्स मीडिया को विदेशी निवेश की मंजूरी देने में कथित अनियमितता के लिए उन्हें गिरफ्तार करने के लिए उनके आवास पर गयी थी।

INX Media case: CBI arrives at Chidambaram's residence, former finance minister not found | आईएनएक्स मीडिया मामला: पी चिदंबरम के आवास पर पहुंची CBI, नहीं मिले पूर्व वित्तमंत्री

आईएनएक्स मीडिया मामला: पी चिदंबरम के आवास पर पहुंची CBI, नहीं मिले पूर्व वित्तमंत्री

दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम को गिरफ्तारी से किसी भी तरह की राहत देने से इनकार करने के कुछ घंटे बाद सीबीआई अधिकारियों की एक टीम जोर बाग में उनके निवास पर पहुंची। अधिकारियों ने इस बारे में बताया।

उन्होंने बताया कि उक्त पते पर चिदंबरम के नहीं होने की पुष्टि होने के बाद सीबीआई टीम परिसर से वापस चली गयी। टीम ने यह साफ नहीं किया कि क्या वह वित्त मंत्री के तौर पर उनके कार्यकाल के दौरान आईएनएक्स मीडिया को विदेशी निवेश की मंजूरी देने में कथित अनियमितता के लिए उन्हें गिरफ्तार करने के लिए उनके आवास पर गयी थी।

सीबीआई टीम में पुलिस अधीक्षक स्तर के कुछ अधिकारी भी थे। अधिकारियों ने बताया कि टीम सीबीआई मुख्यालय लौट गयी, जहां एजेंसी के वरिष्ठ अधिकारी अगले कदम पर चर्चा कर रहे हैं। दिल्ली उच्च न्यायालय ने मंगलवार को चिदंबरम को सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय की गिरफ्तारी से किसी भी तरह का संरक्षण देने से मना कर दिया। 

Web Title: INX Media case: CBI arrives at Chidambaram's residence, former finance minister not found

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे