धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के कार्यक्रम के लिए नीतीश कुमार और तेजस्वी को भी भेजा गया निमंत्रण
By एस पी सिन्हा | Published: May 7, 2023 03:35 PM2023-05-07T15:35:51+5:302023-05-07T15:37:25+5:30
धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम में बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश और देश के अन्य हिस्सों से श्रद्धालु आने वाले हैं। आयोजकों का कहना है कि यहां पर मेडिकल सुविधा से लेकर भंडारे तक की सुविधा है ताकि श्रद्धालुओं को कोई परेशानी ना हो। बिहार के तकरीबन हर नेता को निमंत्रण दिया है चाहे वह किसी दल का हो।
पटना: बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री के बिहार आने से पहले हो रही राजनीति के बीच हनुमान कथा में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव को भी निमंत्रण भेजा गया है। हालांकि नीतीश और तेजस्वी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे या नहीं इसकी फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी साझा नही की गई है। पटना से सटे नौबतपुर के तरेत पाली में 13 मई से लेकर 17 मई तक उनकी हनुमान कथा होने वाली है।
इधर, धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम को लेकर भव्य तैयारी भी की जा रही है। 30 एकड़ में एक नगर बसाया गया है। 3 लाख स्क्वायर फीट में भव्य पंडाल बन रहा है। इस बात की जानकारी आयोजन समिति के मुख्यालय प्रमुख अमरेंद्र कुमार ने दी। उल्लेखनीय है कि बाबा बागेश्वर के इस कथा वाचन कार्यक्रम का राजद के तरफ से एकसुर में विरोध किया जा रहा है। राजद के कई मंत्री और नेता के तरफ से यह कहा जा रह है कि वो किसी बाबा को नहीं जानते हैं।
कुछ लोगों के तरफ से सीधे तौर पर धमकी दी जा रही है। धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम में बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश और देश के अन्य हिस्सों से श्रद्धालु आने वाले हैं। इसको लेकर तरेत पाली मठ में बाबा बागेश्वर के लिए पांच हजार स्क्वायर फीट में स्टेज बनाया जा रहा है। पार्किंग की व्यवस्था 15 लाख स्क्वायर फीट में की जा रही है। इसके अलावा लोगों के ठहरने के लिए भी इंतजाम किए जा रहे हैं। आयोजकों का कहना है कि यहां पर मेडिकल सुविधा से लेकर भंडारे तक की सुविधा है ताकि श्रद्धालुओं को कोई परेशानी ना हो। साथ ही महिलाओं के ठहरने के लिए भी अलग से व्यवस्था की गई है।
वहीं, 15 मई को बाबा धीरेंद्र शास्त्री लोगों के मन के सवाल का जवाब देंगे। भीड़ में से किसी को भी बुलाकर वो उसके मन में चल रही समस्या और उसके समाधान पर बात करेंगे। धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम में 14 मई को भाजपा सांसद मनोज तिवारी भी शामिल होंगे। अमरेंद्र कुमार ने बताया कि मनोज तिवारी भजन गाने आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमने बिहार के तकरीबन हर नेता को निमंत्रण दिया है चाहे वह किसी दल का हो। बता दें कि उनके आगमन से पहले ही पक्ष और विरोध में होरही काफी बयानबाजी के बाद जिला प्रशासन खास सतर्क है। धीरेंद्र शास्त्री के आने के समय पटना एयरपोर्ट पर ज्यादा भीड़ ना लगे, इसकी भी व्यवस्था जिला प्रशासन की तरफ से की जा रही है।