एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े का पीछा किए जाने संबंधी शिकायत की जांच शुरू

By भाषा | Published: October 14, 2021 07:36 PM2021-10-14T19:36:00+5:302021-10-14T19:36:00+5:30

Investigation begins into complaint regarding stalking of NCB officer Sameer Wankhede | एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े का पीछा किए जाने संबंधी शिकायत की जांच शुरू

एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े का पीछा किए जाने संबंधी शिकायत की जांच शुरू

मुंबई, 14 अक्टूबर मुंबई पुलिस आयुक्त हेमंत नगराले ने स्वापक नियंत्रण ब्यूरो के संभागीय निदेशक समीर वानखेड़े की उस शिकायत की जांच के आदेश दिये हैं, जिसमें आरोप लगाया गया है कि दो पुलिसकर्मियों एवं कुछ अज्ञात लोगों ने उनका पीछा किया था। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

वानखेड़े ने सोमवार को शिकायत दर्ज करायी थी कि दो पुलिस अधिकारी उनका पीछा कर रहे थे। वानखेड़े, एक क्रूज जहाज पर छापा मारने के बाद इन दिनों खबरों में हैं। इस छापेमारी के दौरान सिने अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को मादक पदार्थ के एक मामले में गिरफ्तार किया गया था।

अधिकारी ने बताया, ‘‘अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (पश्चिम) से वानखेड़े के शिकायत की जांच करायी जा रही है।’’ उन्होंने बताया कि अन्य लोगों के साथ उन पुलिसकर्मियों के बयान भी दर्ज किये जायेंगे, जो कथित रूप से वानखेड़े का पीछा कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि पुलिस आयुक्त के आदेश के अनुसार सात दिन में जांच रिपोर्ट देने के लिये कहा गया है।

अधिकारी ने इससे पहले बताया था कि वानखेड़े ने अपनी शिकायत में कहा है कि सात अक्टूबर को उस वक्त उनका पीछा किया गया, जब वह ओशीवाड़ा स्थित एक क्रब्रिस्तान गये थे, जहां उनकी मां को दफनाया गया था। अधिकारी के अनुसार वानखेड़े ने आरोप लगाया था कि उन पर नजर रखी जा रही है और अपने दावे के समर्थन में उन्होंने कब्रिस्तान के सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध करवाये ।

वानखेड़े ने इस मामले में प्रदेश के पुलिस महानिदेशक संजय पांडेय से भी मुलाकात की । वानखेड़े ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े ड्रग्स मामले की भी जांच की थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Investigation begins into complaint regarding stalking of NCB officer Sameer Wankhede

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे