INX मीडिया मामले के जांच अधिकारी का हुआ तबादला, दिल्ली पुलिस में गए वापस 

By रामदीप मिश्रा | Published: August 22, 2019 02:47 PM2019-08-22T14:47:12+5:302019-08-22T15:45:30+5:30

INX मीडिया मामलाः पी. चिदंबरम से अब ईडी भी पूछताछ कर सकती है। वहीं, जांच अधिकारी (आईओ) राकेश आहूजा को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से बाहर कर दिया गया है।

Investigating Officer in INX media case: Rakesh Ahuja has been transferred back to Delhi Police | INX मीडिया मामले के जांच अधिकारी का हुआ तबादला, दिल्ली पुलिस में गए वापस 

File Photo

HighlightsNX मीडिया मामले से जुड़े जांच अधिकारी का तबादला कर दिया गया है। उन्हें दिल्ली पुलिस में भेजा गया है। अब इस मामले की जांच कोई नया अधिकारी करेगा, जिसकी अभी तक जानकारी सामने नहीं आई है।प्रवर्तन निदेशालय की ओर से स्पष्ट किया किया गया है कि ईडी में राकेश आहूजा का कार्यकाल 3 सप्ताह से का था, यह कार्यकाल पूरा होने के बाद उनको दिल्ली पुलिस में भेज दिया गया है।  

INX मीडिया मामले से जुड़े जांच अधिकारी का तबादला कर दिया गया है। उन्हें दिल्ली पुलिस में भेजा गया है। अब इस मामले की जांच कोई नया अधिकारी करेगा, जिसकी अभी तक जानकारी सामने नहीं आई है। मिली जानकारी के अनुसार, INX मीडिया मामले के जांच अधिकारी (आईओ) राकेश आहूजा को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से बाहर कर दिया गया है।

प्रवर्तन निदेशालय की ओर से स्पष्ट किया किया गया है कि ईडी में राकेश आहूजा का कार्यकाल 3 सप्ताह से का था, यह कार्यकाल पूरा होने के बाद उनको दिल्ली पुलिस में भेज दिया गया है।  

बताया जा रहा है कि पी. चिदंबरम से अब ईडी भी पूछताछ कर सकती है। इधर, केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने पी चिदंबरम को आईएनएक्स मीडिया से संबंधित मामले में एक नाटकीय घटनाक्रम के बाद बुधवार रात को गिरफ्तार किया। पूर्व गृह मंत्री को आज सीबीआई अदालत में पेश किया गया है।

INX media case का पूरा मामला 

सीबीआई ने 15 मई, 2017 को एक प्राथमिकी दर्ज की और आरोप लगाया था कि वित्त मंत्री के रूप में चिदंबरम के कार्यकाल के दौरान 2007 में 305 करोड़ रुपये की विदेशी धनराशि प्राप्त करने के लिए मीडिया समूह को दी गई विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) मंजूरी में अनियमितताएं हुयीं इसके बाद, ईडी ने 2018 में इस संबंध में धनशोधन का मामला दर्ज किया।

अदालत ने सीबीआई और ईडी दोनों मामलों में चिदंबरम की अग्रिम जमानत याचिकाओं पर 25 जनवरी को अपना आदेश सुरक्षित रख लिया था। अदालत ने मामले में उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाने के लिए गिरफ्तारी से अंतरिम राहत देने से इनकार कर दिया। अदालत के आदेश के बाद चिदंबरम ने चुप्पी साधे रखी और मीडिया से दूर रहे। चिदंबरम ने वरिष्ठ वकीलों कपिल सिब्बल, अभिषेक मनु सिंघवी और सलमान खुर्शीद से मशविरा किया। 

English summary :
The investigating officer Rakesh Ahuja associated with the INX Media case has been transferred. He has been sent to Delhi Police. He has been removed from the Enforcement Directorate (ED).


Web Title: Investigating Officer in INX media case: Rakesh Ahuja has been transferred back to Delhi Police

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे