उत्तर प्रदेश में बस और टैक्सी सर्विस होगी शुरू, सामाजिक दूरी और मास्क अनिवार्य

By निखिल वर्मा | Published: May 31, 2020 02:10 PM2020-05-31T14:10:21+5:302020-05-31T14:25:33+5:30

सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा है कि लॉकडाउन-5 में लोगों को काफी छूट दी जा रही है. हालांकि इस दौरान राज्य के निवासियों को काफी सतर्क रहना होगा.

Intra-state bus and taxi services will resume in uttar pradesh | उत्तर प्रदेश में बस और टैक्सी सर्विस होगी शुरू, सामाजिक दूरी और मास्क अनिवार्य

कोरोना वायरस लॉकडाउन की वजह से अंतरराज्यीय बस सेवा निलंबित है (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsउत्तर प्रदेश में कल से अनलॉक-1 शुरू होगा और आठ जून से धार्मिक स्थल खोले जाएंगे.UPSRTC के अधिकारियों के मुताबिक, बस में मास्क पहनने जैसे नियमों का पूरी तरह से पालन किया जाएगा.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया है कि राज्य में अनलॉक-1 के तहत अंतरराज्यीय बस और टैक्सी सेवाएं बहाल की जाएंगी। इसके अलावा लोगों के समूह में जमा होने पर प्रतिबंध रहेगा। सामाजिक दूरी और मास्क अनिवार्य है। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के अब तक 7445 मामले सामने आए हैं और इस वायरस से 201 लोगों ने जान गंवाया है। उत्तर प्रदेश सरकार जल्द ही नई गाइडलाइंस जारी करेगी।

केंद्र सरकार ने शनिवार को लॉकडाउन को लेकर नई दिशा-निर्देश जारी किए हैं। जिसके तहत राज्यों को कंटेनमेंट जोन छोड़कर अन्य जगहों पर छूट देने का अधिकार दिया है। हालांकि इस बीच कोविड-19 के बढ़ते केसों के मद्देनजर पंजाब, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश और तमिलनाडु ने अपने यहां 30 जून तक लॉकडाउन की अवधि को बढ़ा दिया है। इसके अलावा महाराष्ट्र सरकार जल्द ही लॉकडाउन-5 को लेकर नई गाइडलाइंस जारी करेगी। हरियाणा सरकार ने 1 जून से क्या-क्या छूट देने जा रही है, इसकी घोषणा कल करेगी।

केंद्र सरकार ने दी लॉकडाउन में छूट

लॉकडाउन - 4 के खत्म होते ही सरकार ने देश को अब अनलॉक करने की तैयारी कर ली है। लेकिन सभी तरह की पाबंदियां एकसाथ खत्म नहीं की जाएंगी बल्कि तीन चरणों में लॉकडाउन पूरी तरह हटाया जाएगा। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इसे लेकर शनिवार को नई गाइडलाइन जारी की इसके तहत 8 जून के बाद होटल, रेस्टोरेंट, शॉपिंग मॉल्स और धार्मिक स्थल खुल सकेंगे लेकिन शर्तों के साथ। स्वास्थ्य मंत्रालय इसके लिए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर जारी करेगा ताकि इन जगहों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह पालन किया जाए।

देशभर में सिर्फ कंटेनमेंट जोन में 30 जून तक लॉकडाउन रहेगा। स्कूल-कॉलेज खोलने पर फैसला जुलाई में ही किया जाएगा। साथ ही अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें शुरू करने और सिनेमा हॉल जैसी जगहें आम लोगों के लिए खोलने पर सरकार ने फैसला नहीं किया है।

Web Title: Intra-state bus and taxi services will resume in uttar pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे