International yoga Day: बीजेपी सांसद ने अनोखे अंदाज में मनाया योग दिवस, शरीर पर किया मिट्टी का लेप

By रामदीप मिश्रा | Published: June 21, 2020 12:42 PM2020-06-21T12:42:55+5:302020-06-21T12:42:55+5:30

International yoga Day: योग दिवस दुनियाभर में पहली बार 21 जून 2015 को मनाया गया और तबसे हर वर्ष उस दिन को योग दिवस के तौर पर मनाया जाता है लेकिन यह पहला मौका होगा जब इसे डिजिटल तरीके से मनाया जा रहा है।

International yoga Day: BJP MP Sukhbir Singh Jaunapuria performs yoga | International yoga Day: बीजेपी सांसद ने अनोखे अंदाज में मनाया योग दिवस, शरीर पर किया मिट्टी का लेप

बीजेपी सांसद ने अनोखे अंदाज में किया योग। (फोटोः एएनआई)

Highlightsराजस्थान के टोंक से सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया ने जमीन पर बनाए आग के गोले में और मिट्टी का लेप लगाकर योग अभ्‍यास किया।उन्होंने कहा कि मिट्टी लेप के बहुत फायदे हैं, अगर आप मिट्टी के लेप लगाते हैं तो आपका डायबिटीज और शुगर ठीक हो जाता है।

नई दिल्लीः छठे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर देश के अलग-अलग शहरों में रविवार को अनूठे अंदाज में योग किया गया। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद ने भी अनोखे अंदाज में योग दिवस मनाया है। राजस्थान के टोंक से सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया ने जमीन पर बनाए आग के गोले में और मिट्टी का लेप लगाकर योग अभ्‍यास किया।

इस बीच उन्होंने कहा कि मिट्टी लेप के बहुत फायदे हैं, अगर आप मिट्टी के लेप लगाते हैं तो आपका डायबिटीज और शुगर ठीक हो जाता है। इसे आपकी सारी बीमारी ठीक हो जाती है। 

योग दिवस दुनियाभर में पहली बार 21 जून 2015 को मनाया गया और तबसे हर वर्ष उस दिन को योग दिवस के तौर पर मनाया जाता है लेकिन यह पहला मौका होगा जब इसे डिजिटल तरीके से मनाया जा रहा है। इस साल की योग दिवस की थीम 'घर पर योग और परिवार के साथ योग' है। संयुक्त राष्ट्र महासभा में 11 दिसंबर 2014 को घोषणा की गई थी कि हर साल 21 जून को 'अंतरराष्ट्रीय योग दिवस' मनाया जाएगा। 


इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि दुनिया को कोरोना वायरस महामारी के कारण योग की आवश्यकता पहले के मुकाबले कहीं अधिक महसूस हो रही है और यह प्राचीन भारतीय परंपरा बड़ी संख्या में दुनियाभर में कोविड-19 रोगियों को बीमारी को हराने में मदद कर रही है। 

पीएम मोदी ने कहा- योग एक स्वस्थ ग्रह की हमारी चाह बढ़ाता है

पीएम मोदी ने छठे अंतररष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर अपने संदेश में कहा कि कोविड-19 विशेष रूप से हमारे श्वसन तंत्र पर हमला करता है जो ‘प्राणायाम’ या सांस लेने संबंधी अभ्यास से मजबूत होता है। प्रधानमंत्री ने कहा कि योग एकता की एक शक्ति के रूप में उभरा है और यह नस्ल, रंग, लिंग, आस्था और राष्ट्रों के आधार पर भेदभाव नहीं करता है। 

उन्होंने कहा, 'योग एक स्वस्थ ग्रह की हमारी चाह बढ़ाता है। यह एकता के लिए एक शक्ति के रूप में उभरा है और मानवता के बंधन को और गहरा करता है। यह भेदभाव नहीं करता। यह नस्ल, रंग, लिंग, आस्था और राष्ट्रों के परे है। योग को कोई भी अपना सकता है।' रविवार सुबह करीब 15 मिनट के अपने संबोधन में मोदी ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के कारण दुनिया अब पहले से कहीं ज्यादा योग की आवश्यकता को महसूस कर रही है। 

Web Title: International yoga Day: BJP MP Sukhbir Singh Jaunapuria performs yoga

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे