राजपथ से हिमालय की चोटियों तक योग का महाप्रदर्शन, अमित शाह-प्रकाश जावड़ेकर समेत कई हस्तियों ने किया योग

By एसके गुप्ता | Published: June 21, 2019 04:01 PM2019-06-21T16:01:56+5:302019-06-21T16:01:56+5:30

International Yoga Day 2019 : केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल और केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने लोधी गार्डन में योगा कर लोगों को स्वस्थ्य रहने का संदेश दिया।

International Yoga Day 2019 : rajpath to Himalaya peaks, jawan, Amit Shah-Prakash Javadekar many celebrities Yoga | राजपथ से हिमालय की चोटियों तक योग का महाप्रदर्शन, अमित शाह-प्रकाश जावड़ेकर समेत कई हस्तियों ने किया योग

International Yoga Day 2019 : rajpath to Himalaya peaks, jawan, Amit Shah-Prakash Javadekar many celebrities Yoga

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जहां रांची में योग किया तो वहीं राजपथ पर योगा का महाप्रदर्शन हुआ। इसी राजपथ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योगा दिवस की शुरू आत करते हुए देश और विश्व को योगा कर स्वस्थ्य रहने का संदेश दिया था।

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर, केंद्रीय उर्जा राज्य मंत्री आरके सिंह, उपराज्यपाल अनिल बैजल और नई दिल्ली की सांसद मीनाक्षी लेखी ने शुक्रवार को राजपथ पर योगा किया।

केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल और केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने लोधी गार्डन में योगा कर लोगों को स्वस्थ्य रहने का संदेश दिया। 

इनके अलावा दिल्ली के एम्स में डॉक्टरों, नर्स और छात्रों ने योगा कर लोगों को इसके फायदों से अवगत कराया।

इस मौके पर एम्स के निदेशक डा. रणदीप गुलेरिया, हड्डीरोग विभाग के अध्यक्ष डा. राजेश मल्होत्र ने कहा कि योगा को दिनचर्या में शामिल कर शारीरिक, मानसिक और अध्यात्मिक रू प से स्वस्थ्य रहा जा सकता है। 

आईटीबीपी ने समस्त देश में सबसे खास हिमालय की चोटियों पर बर्फ के उपर और नदियों में बोट के उपर योगाभ्यास किया।

बीएसएफ ने बॉर्डर पर योगाभ्यास के दौरान योगा लिखकर जीवन में योगा अपनाने का संदेश देशवासियों को दिया है।

Web Title: International Yoga Day 2019 : rajpath to Himalaya peaks, jawan, Amit Shah-Prakash Javadekar many celebrities Yoga

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे