लखनऊ की शूटर वर्तिका ने खून से अमित शाह को लिखा पत्र, कहा-"मैं निर्भया के दोषियों को फांसी देना चाहती हूं"

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 15, 2019 08:55 AM2019-12-15T08:55:02+5:302019-12-15T08:55:02+5:30

वर्तिका ने लिखा कि निर्भया सामूहिक बलात्कार मामले में दोषी ठहराए गए चार लोगों को एक महिला द्वारा मार दिया जाना चाहिए। वर्तिका का मानना है कि ऐसा करने से समाज में अपराध के खिलाफ एक अच्छा संकेत जाएगा। 

International shooter Vartika Singh: Hanging of the Nirbhaya case convicts should be done by me. This will send a message throughout the country that a woman can also conduct execution. I want the women actors, MPs to support me. I hope this will bring ch | लखनऊ की शूटर वर्तिका ने खून से अमित शाह को लिखा पत्र, कहा-"मैं निर्भया के दोषियों को फांसी देना चाहती हूं"

लखनऊ की शूटर वर्तिका ने खून से अमित शाह को लिखा पत्र, कहा-"मैं निर्भया के दोषियों को फांसी देना चाहती हूं"

Highlightsवर्तिका का मानना है कि ऐसा करने से समाज में अपराध के खिलाफ एक अच्छा संकेत जाएगा। चारों दोषियों- अक्षय, मुकेश, पवन गुप्ता और विनय शर्मा के साथ चार-पांच सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है, ताकि वे खुद को कोई नुकसान न पहुंचा सकें।

लखनऊ की शूटर वर्तिका सिंह ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को खून से एक पत्र लिखा है। इस पत्र में वर्तिका ने लिखा, "मैं निर्भया के दोषियों को फांसी देना चाहती हूं।" इसके अलावा वर्तिका ने लिखा कि निर्भया सामूहिक बलात्कार मामले में दोषी ठहराए गए चार लोगों को एक महिला द्वारा मार दिया जाना चाहिए। वर्तिका का मानना है कि ऐसा करने से समाज में अपराध के खिलाफ एक अच्छा संकेत जाएगा। 

बता दें कि तिहाड़ जेल में बंद निर्भया बलात्कार-हत्याकांड के चारों दोषी अवसाद में हैं और उन्होंने खाना-पीना भी कम कर दिया है। जेल के सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि चारों दोषियों- अक्षय, मुकेश, पवन गुप्ता और विनय शर्मा के साथ चार-पांच सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है, ताकि वे खुद को कोई नुकसान न पहुंचा सकें।

तिहाड़ जेल के महानिदेशक संदीप गोयल समेत वरिष्ठ अधिकारियों ने शुक्रवार को जेल का दौरा कर दोषियों को फांसी पर लटकाने की तैयारियों का जायजा लिया और संतुष्टि जाहिर की।

इस चर्चित मामले की कोई जानकारी लीक न हो, इसके लिये तिहाड़ जेल के अधिकारियों के फोन निगरानी पर लगा दिये गए हैं। इससे पहले चारो दोषियों को शुक्रवार को वीडियो लिंक के जरिये अदालत न्यायाधीश के समक्ष पेश किया गया, जिन्होंने उनकी पहचान सत्यापित की।

इस बीच निर्भया की मां ने शुक्रवार को कहा कि वह चाहती हैं कि 16 दिसंबर से पहले दोषियों को फांसी दी जाए। उन्होंने पत्रकारों से कहा, "मैं अपनी बेटी को न्याय दिलाने और उसे मुझसे छीनने वालों को मौत की सजा दिलाने के लिये लड़ाई जारी रखूंगी। मैं चाहती हूं कि उन्हें 16 दिसंबर से पहले फांसी दी जाए।"

English summary :
International shooter Vartika Singh: Hanging of the Nirbhaya case convicts should be done by me. This will send a message throughout the country that a woman can also conduct execution. I want the women actors, MPs to support me. I hope this will bring change in society.


Web Title: International shooter Vartika Singh: Hanging of the Nirbhaya case convicts should be done by me. This will send a message throughout the country that a woman can also conduct execution. I want the women actors, MPs to support me. I hope this will bring ch

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे