International Museum Day 2020: कोरोना की वजह से इस बार नहीं हुए कार्यक्रम आयोजित, जानिए क्यों मनाया जाता है संग्रहालय दिवस

By रामदीप मिश्रा | Published: May 18, 2020 10:42 AM2020-05-18T10:42:30+5:302020-05-18T10:42:30+5:30

International Museum Day 2020: संग्रहालयों में खासकर किताबें, पाण्डुलिपियां, रत्न, चित्र, शिलाचित्र और अन्य सामान रखे जाते हैं। हर देश की संस्कृति को समझने में कई वस्तुएं विशेष योगदान निभाती हैं, जिन्हें सुरक्षित रखा जाता है।

International Museum Day 2020: Know why museum day is celebrated | International Museum Day 2020: कोरोना की वजह से इस बार नहीं हुए कार्यक्रम आयोजित, जानिए क्यों मनाया जाता है संग्रहालय दिवस

आज अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस है। (फाइल फोटो)

Highlightsहर साल अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस (International Museum Day) 18 मई को मनाया जाता है। इसका उद्देश्य लोगों में जागरूकता फैलाना है, ताकि वे संग्रहालयों में जाकर अपने इतिहास को जानने की कोशिश करें।

नई दिल्लीः हर साल अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस (International Museum Day) 18 मई को मनाया जाता है। इसका उद्देश्य लोगों में जागरूकता फैलाना है, ताकि वे संग्रहालयों में जाकर अपने इतिहास को जानने की कोशिश करें। संग्रहालय में हमारे पूर्वजों की विशेष यादें रखी जाती है, जिससे लोगों को पुरानी चीजों के बारे में पता लग सके। बता दें, संयुक्त राष्ट्र ने 18 मई, 1983 को अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस के रूप में मनाने का निर्णय किया था। 

संग्रहालयों में खासकर किताबें, पाण्डुलिपियां, रत्न, चित्र, शिलाचित्र और अन्य सामान रखे जाते हैं। हर देश की संस्कृति को समझने में कई वस्तुएं विशेष योगदान निभाती हैं, जिन्हें सुरक्षित रखा जाता है। भारत में भी 'अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस' पर तमाम तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इन कार्यक्रमों के जरिए आमजन, छात्रों और शोधार्थियों को विभिन्न संग्रहालयों में उपलब्ध चीजों के बारे में जानकारी दी जाती है।

संयुक्त राष्ट्र ने 1983 में '18 मई' को 'अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस' के रूप में मनाने का निर्णय किया। 

हालांकि इस बार कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस पर सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं हो पाए हैं, लेकिन राजस्थान का कला एवं साहित्य विभाग और पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग जयपुर में अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर मनाएगा,  जिसके अंतर्गत विभाग द्वारा विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। 

पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग के निदेशक प्रकाश चन्द्र शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर कला एवं साहित्य विभाग, पर्यटन विभाग राजस्थान जयपुर द्वारा बनाए गए अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस से संबधित पोस्टर को विभागीय सोशियल मीडिया पेज पर जारी किया जाएगा। विभाग द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे फेसबुक पर बनाए गए विभागीय पेज पर अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस से संबधित पोस्ट कर पेज की शुरुआत की जाएगी।

शर्मा ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस पर विभाग के अधीनस्थ राजकीय संग्रहालयों एवं स्मारकों द्वारा सोशल मीडिया पेज पर ऑनलाइन प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। विभाग के अधीनस्थ स्मारकों एवं संग्रहालयों के वर्चुअल ट्यूर वीडियो भी सोशियल मीडिया पेज पर अपलोड किए जाएंगे।  

उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस पर विभाग के अधीनस्थ स्मारकों एवं संग्रहालय पर रोशनी (Lightning) की जाएगी। विभाग के अधीन समस्त संग्रहालयों एवं स्मारकों द्वारा भी अपने अपने सोशियल मीडिया पेज पर संग्रहालय एवं स्मारकों से संबधित वीडियो एवं फोटोज पोस्ट की जाएंगी।

Web Title: International Museum Day 2020: Know why museum day is celebrated

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे