महाराष्ट्र में रद्द किए जाने के बाद आयोजित हुआ अंतरधार्मिक विवाह समारोह

By भाषा | Published: July 22, 2021 11:17 PM2021-07-22T23:17:31+5:302021-07-22T23:17:31+5:30

Inter-religious marriage ceremony held after cancellation in Maharashtra | महाराष्ट्र में रद्द किए जाने के बाद आयोजित हुआ अंतरधार्मिक विवाह समारोह

महाराष्ट्र में रद्द किए जाने के बाद आयोजित हुआ अंतरधार्मिक विवाह समारोह

मुंबई, 22 जुलाई महाराष्ट्र के नासिक जिले में हिंदू समुदाय के दबाव के कारण एक मुस्लिम व्यक्ति के साथ 28 वर्षीय एक महिला की शादी उसके माता-पिता द्वारा रद्द किए जाने के 10 दिन बाद बृहस्पतिवार को विवाह समारोह आयोजित किया गया। पारिवारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।

सूत्रों ने बताया कि रसिका अदगांवकर और आसिफ खान की शादी नासिक के एक होटल में हिंदू रीति-रिवाज से हुई, जिसके बाद मुस्लिम परंपरा के मुताबिक 'निकाह' किया गया।

गौरतलब है कि इस महीने की शुरुआत में अपने सामुदायिक संगठन को लिखे एक पत्र में, महिला के पिता, जो एक जौहरी है, ने कहा था कि उन्होंने शादी के निमंत्रण कार्ड के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद शुरू हुए विरोध के बाद 18 जुलाई को निर्धारित शादी समारोह का आयोजन नहीं करने का फैसला किया है।

रसिका और आसिफ ने मई में पंजीकृत शादी की थी, जो 18 जुलाई के समारोह में परिणय सूत्र में बंधने वाले थे, जिसे ऑनलाइन प्रदर्शनकारियों ने 'लव जिहाद' का मामला बताया था।

समुदाय के एक सदस्य ने कहा कि पंजीकृत विवाह को लेकर समुदाय के भीतर कोई कठोर प्रतिक्रिया नहीं हुई, लेकिन शादी समारोह का निमंत्रण कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उसका परिवार काफी दबाव में आ गया था।

हालांकि, विवाद शांत होने के बाद बृहस्पतिवार को शादी समारोह का आयोजन किया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Inter-religious marriage ceremony held after cancellation in Maharashtra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे