‘रसपुतिन’ गीत पर थिरके मेडिकल छात्रों से प्रेरित हो कर केरल पुलिस ने की टीकाकरण की अनूठी अपील

By भाषा | Published: April 12, 2021 10:48 AM2021-04-12T10:48:02+5:302021-04-12T10:48:02+5:30

Inspired by medical students, the Kerala Police's unique appeal for vaccination by the song 'Rasputin' | ‘रसपुतिन’ गीत पर थिरके मेडिकल छात्रों से प्रेरित हो कर केरल पुलिस ने की टीकाकरण की अनूठी अपील

‘रसपुतिन’ गीत पर थिरके मेडिकल छात्रों से प्रेरित हो कर केरल पुलिस ने की टीकाकरण की अनूठी अपील

कोच्चि (केरल), 12 अप्रैल यूरो-कैरेबियाई बैंड बोनी एम के 1970 के दशक के गीत ‘रसपुतिन’ पर थिरक रहे केरल त्रिशूर मेडिकल कॉलेज के दो छात्रों के वायरल हुए वीडियो से प्रेरणा लेकर केरल पुलिस ने लोगों से कोरोना वायरस का टीका लगवाने की अनूठे अंदाज में अपील की है।

मेडिकल के छात्रों जानकी ओमकुमार और नवीन रजाक का चिकित्साकर्मियों की वर्दी पहनकर थिरकने का 30 सेकंड लंबा वीडियो उनके एक मित्र ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था । यह वीडियो खासकर उसके बाद तेजी से वायरल हो गया, जब दक्षिणपंथ की ओर झुकाव रखने वाले एक वकील ने नवीज के धर्म का जिक्र करते हुए जानकी के अभिभावकों को कथित तौर पर चेतावनी दी। बहरहाल, दोनों छात्रों ने वकील की टिप्पणी और उनके धर्म को लेकर इसके बाद शुरू हुई बहस को नजरअंदाज किया। कई लोगों ने जानकी और नवीन के प्रति एकजुटता व्यक्त की है।

इस बीच, छात्रों के इस वीडियो से प्रेरणा लेकर केरल पुलिस ने कोरोना वायरस संकट से निपटने के लिए टीकाकरण मुहिम को लेकर जागरुकता पैदा करने के मकसद से एक मजेदार वीडियो ट्वीट किया है। वीडियो में कोविड-19 टीकों कोविशील्ड और कोवैक्सीन की दो शीशियों को बोनी एम के इस लोकप्रिय गीत पर नाचते दिखाया गया है।

केरल पुलिस ने साथ ही ट्वीट किया, ‘‘निकटतम टीकाकरण केंद्र में टीका लगवाएं।’’

नवीन के इंटाग्राम पेज पर पोस्ट किए गए उनके वीडियो को 6.7 लाख से अधिक लोगों ने पसंद किया है। जानकी ने अपने यूट्यूब चैनल पर यह वीडियो अपलोड किया है। इसे करीब पांच लाख लोग देख चुके हैं।

सोशल मीडिया पर जब नवीन और जानकी के धर्म को लेकर चर्चा शुरू हुई, तो उनके सहपाठियों ने एक अन्य वीडियो पोस्ट किया, जिसमें कई छात्र ‘रसपुतिन’ पर नाचते दिख रहे हैं, जिसमें नवीन और जानकी भी कुछ सेकंड के लिए नजर आए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Inspired by medical students, the Kerala Police's unique appeal for vaccination by the song 'Rasputin'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे