कोविड-19 रोगियों में पाए जा रहे 'काले फंगस' के बारे में जानकारी मांगी गई है: कर्नाटक सरकार

By भाषा | Published: May 12, 2021 04:28 PM2021-05-12T16:28:09+5:302021-05-12T16:28:09+5:30

Information about 'black fungus' being found in Kovid-19 patients has been sought: Government of Karnataka | कोविड-19 रोगियों में पाए जा रहे 'काले फंगस' के बारे में जानकारी मांगी गई है: कर्नाटक सरकार

कोविड-19 रोगियों में पाए जा रहे 'काले फंगस' के बारे में जानकारी मांगी गई है: कर्नाटक सरकार

बेंगलुरू, 12 मई कर्नाटक सरकार ने देश में कोविड-19 रोगियों में पाए जा रहे 'काले फंगस' के बारे में स्वास्थ्य विशेषज्ञों से जानकारी मांगी है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री के सुधाकर ने बुधवार को यह जानकारी दी।

सुधाकर ने चिकबालापुर में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा, ''मैंने तकनीकी सलाहकार समिति तथा चिकित्सकों के साथ चर्चा कर काले फंगस के बारे में दो दिन में विस्तृत रिपोर्ट पेश करने के लिये कहा है। उसके आधार पर कोई निर्णय लिया जाएगा। ''

मंत्री मीडिया में आईं खबरों पर प्रतिक्रिया दे रह थे कि कर्नाटक समेत कुछ राज्यों में कोविड-19 रोगियों के बीच एक दुर्लभ संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं, जिसे काला फंगस या म्यूकरमाइकोसिस कहते हैं।

कोविड के डबल म्यूटेंट वेरिएंट के बढ़ने के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में मंत्री ने कहा कि उन्होंने वंशावली अध्ययन और इसके अनुक्रमण का आदेश दिया है।

मंत्री ने कहा, ''कुछ लोगो ने इसे भी भारतीय वेरिएंट बताया है। यह ब्रिटिश वेरिएंट से भी अधिक विकराल रूप दिखा रहा है। हम इस पर भी नजर बनाए हुए हैं। कुछ अन्य देश भी इस पर अध्ययन कर रहे हैं।''

मंत्री ने तालुक स्तर पर स्वास्थ्य ढांचे और चिकित्सा देखभाल में सुधार के बारे में कहा कि बीते चार-पांच महीने से तालुक स्तर पर 2,480 डॉक्टरों और विशेषज्ञों की भर्ती की प्रक्रिया चल रही है, जो अब अंतिम चरण में पहुंच गई है। अगले दो दिन में उनकी नियुक्ति के बारे में गजट आदेश जारी कर दिया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Information about 'black fungus' being found in Kovid-19 patients has been sought: Government of Karnataka

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे