मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 38 हजार के पार, भोपाल में संक्रमित डॉक्टर की हुई मौत

By शिवअनुराग पटैरया | Published: August 9, 2020 04:47 AM2020-08-09T04:47:21+5:302020-08-09T04:47:21+5:30

मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है और शनिवार को 859 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 38 हजार के पार हो गई।

Infected doctor died during treatment in Bhopal, Madhya Pradesh Covid-19 cases crosses 38 thousand | मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 38 हजार के पार, भोपाल में संक्रमित डॉक्टर की हुई मौत

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 38157 हो गई है। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsमध्यप्रदेश में कोरोना प्रभावितों की संख्या  38157 हो गई है.मध्यप्रदेश में शनिवार को कोरोना के 859 नए मामले सामने आए.प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 977 हो गई है.

भोपाल।मध्यप्रदेश में शनिवार को कोरोना के 859 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना प्रभावितों की संख्या  38157 हो गई है. मध्यप्रदेश में आज  कोरोना से 15 लोगों की कोरोना से मृत्यु हो गई. इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 977 हो गई.

स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आज कोरोना के 138 नए प्रकरण सामने आए. इसके साथ ही राजधानी में कोरोना पाजिटिव की संख्या  बढ़कर 7539 हो गई. राजधानी में आज कोरोना से 4 व्यक्तियों की मृत्यु हुई. इनमें एक डाक्टर महेन्द्र जैन भी शामिल है वह एम्स में कोरोना के उपचार के लिए भर्ती थे.

भोपाल में अब तक हो चुकी है 211 लोगों की मौत

राजधानी भोपाल में अब तक कोरोना से  211 लोगों की मृत्यु हो चुकी है. राजधानी में आज कोरोना से मुक्त होकर 127 लोग अस्पतालों से डिस्चार्ज किए गए. इसके साथ ही भोपाल में  5339 लोग कोरोना से ठीक होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज हो चुके हैं.

इंदौर में संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुई 8343

बुलेटिन के अनुसार इंदौर में कोरोना के  184 नए प्रकरण सामने आए. इसके साथ ही इंदौर  में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 8343 हो गई. इंदौर में आज कोरोना से 2 व्यक्तियों की मृत्यु हुई. इंदौर में अब तक कोरोना से 330 लोगों की मौत हो चुकी है. इंदौर में 80  लोग कोरोना से ठीक होकर घरों के लिए रवाना हो गए. इस तरह इंदौर तक 5851  लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं.

मध्यप्रदेश में कोरोना के 8827 एक्टिव केस मौजूद

इस समय प्रदेश में कोरोना के 8827 एक्टिव प्रकरण है. इनमें सबसे ज्यादा 2162 एक्टिव प्रकरण इंदौर में हैं. इसके बाद भोपाल में कोरोना के एक्टिव प्रकरण 1989 हैं. प्रदेश में सबसे कम 4 एक्टिव प्रकरण उमरिया में हैं.

Web Title: Infected doctor died during treatment in Bhopal, Madhya Pradesh Covid-19 cases crosses 38 thousand

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे