इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने दिल्ली-एनसीआर में CNG की कीमतें 1 रुपये प्रति किलो बढ़ाई

By सुमित राय | Published: June 1, 2020 09:59 PM2020-06-01T21:59:00+5:302020-06-01T22:21:00+5:30

इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने दो जून से दिल्ली-एनसीआर में सीएनजी की कीमतें एक रुपये प्रति किलो बढ़ाने की घोषणा की है।

Indraprastha Gas Ltd hiked CNG price in Delhi-NCR by Rupee 1 per kg | इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने दिल्ली-एनसीआर में CNG की कीमतें 1 रुपये प्रति किलो बढ़ाई

इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने दिल्ली-एनसीआर में CNG की कीमतें 1 रुपये प्रति किलो बढ़ाई है। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsइंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने दिल्ली में सीएनजी की कीमतें एक रुपये प्रति किलो बढ़ाने की घोषणा की है।दिल्ली-एनसीआर में सीएनजी में कीमत 42 रुपये प्रति किलोग्राम से बढ़कर 43 रुपये हो गई है।सीएनजी की बढ़ी हुई कीमतें 2 जून को सुबह 6 बजे से लागू होंगी।

इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने दो जून से दिल्ली-एनसीआर में सीएनजी की कीमतें एक रुपये प्रति किलो बढ़ाने की घोषणा की है। दिल्ली में सीएनजी में कीमत 42 रुपये प्रति किलोग्राम से बढ़कर 43 रुपये हो गई है और बढ़ी हुई कीमतें 2 जून को सुबह 6 बजे से लागू होंगी।  हालांकि, रसोइयों में पाइप से प्राकृतिक गैस (पीएनजी) की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

यह वृद्धि गैस स्टेशनों को कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर सुरक्षित बनाने के अतिरिक्त खर्च को लेकर की गई है। वाहनों के लिए सीएनजी और रसोइयों में पाइप से प्राकृतिक गैस (पीएनजी) की आपूर्ति करने वाली कंपनी इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने सोमवार को ट्वीट कर जानकारी दी।

कंपनी ने पिछली बार तीन अप्रैल को सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में बदलाव किया था। तब सीएनजी की कीमत में 3.2 रुपये प्रति किलोग्राम और प्राकृतिक गैस की दर में 1.55 रुपये प्रति यूनिट की कटौती की गई थी।

कंपनी ने एक अन्य ट्वीट में कहा, "नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में सीएनजी खुदरा मूल्य को 47.75 रुपये प्रति किलो से बढ़ाकर 48.75 रुपये प्रति किलोग्राम किया जा रहा है। हरियाणा के करनाल जिले में सीएनजी की दर 50.85 रुपये प्रति किलोग्राम और रेवाड़ी में 55.1 रुपये प्रति किलोग्राम हो गयी है।"

सोमवार को ही बढ़े एलपीजी के दाम

इससे पहले सोमवार सुबह देश की ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने बिना सब्सिडी वाले एलपीजी रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में इजाफा किया था। 14.2 किलोग्राम वाले गैर-सब्सिडाइज्‍ड एलपीजी सिलेंडर के दाम दिल्‍ली में 11.50 रुपये प्रति सिलेंडर महंगा हो गया है, जिसके बाद नई कीमतें बढ़कर 593 रुपये हो गई हैं। इसके अलावा कोलाकात में  31.50 रुपये बढ़ाए गए हैं, गैल सिलेंडर मुंबई में 11.50 रुपये और चेन्नई में 37 रुपये महंगा हो गया है।

19 किलोग्राम वाले सिलेंडर के भी बढ़ाए गए हैं दाम 

पेट्रोलियम कंपनियों ने सोमवार को कमर्शियल सिलेंडर (19 किलो) की कीमतों में भी बढ़ोतरी किया। दिल्‍ली में 19 किलोग्राम का रसोई गैस सिलेंडर 110 रुपये महंगा हुआ है। इससे पहले गैस सिलेंडर की कीमत 1029.50 रुपये थी, जो पहली जून से बढ़कर 1139.50 रुपये पर आ गई है। कोलकाता में 19 किलोग्राम रसोई गैस की कीमतें बढ़कर 1193.5 रुपये, मुंबई में 1087.5 रुपये और चेन्‍नई में 1254 रुपये हो गई है।

Web Title: Indraprastha Gas Ltd hiked CNG price in Delhi-NCR by Rupee 1 per kg

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :delhiदिल्ली