Indore Weather Today: इंदौर और उज्जैन में भारी बारिश का कहर, जलभराव के कारण घरों में पानी घुसा, अलग-अलग स्थानों पर फंसे 200 से ज्यादा लोगों की जान बचाई, देखें वीडियो और तस्वीरें
By मुकेश मिश्रा | Published: September 16, 2023 07:41 PM2023-09-16T19:41:43+5:302023-09-16T19:44:55+5:30
Indore Weather Today: जिलाधिकारी इलैयाराजा टी. ने बताया,‘‘पिछले 24 घंटे में राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) और होमगार्ड की मदद से 200 से ज्यादा लोगों की जान बचाई गई है। ये लोग भारी बारिश के बाद अलग-अलग स्थानों पर फंस गए थे।’’

photo-lokmat
Indore Weather Today: इंदौर और उज्जैन में भारी बारिश का कहर जारी है। उज्जैन के कुछ हिस्सों में लगातार भारी बारिश के कारण जलभराव हुआ है। जलभराव के कारण लोगों के घरों में भी पानी घुस गया है। प्रशासन ने पिछले 24 घंटे के दौरान अलग-अलग स्थानों पर फंसे 200 से ज्यादा लोगों की जान बचाई, जबकि निचले इलाकों में रहने वाले नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है।
प्रशासन के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। जिलाधिकारी इलैयाराजा टी. ने बताया,‘‘पिछले 24 घंटे में राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) और होमगार्ड की मदद से 200 से ज्यादा लोगों की जान बचाई गई है। ये लोग भारी बारिश के बाद अलग-अलग स्थानों पर फंस गए थे।’’
#WATCHमध्य प्रदेश: उज्जैन के कुछ हिस्सों में लगातार भारी बारिश के कारण जलभराव हुआ। जलभराव के कारण लोगों के घरों में भी पानी घुस गया है। pic.twitter.com/ZiEHhDy87L
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 16, 2023
उन्होंने बताया कि इन लोगों में राऊ तहसील के कलारिया गांव में गम्भीर नदी में बाढ़ के बाद इसके टापू पर फंसे 21 ग्रामीण शामिल हैं। प्रशासन के अनुविभागीय मजिस्ट्रेट (एसडीएम) राकेश परमार ने बताया कि इन 21 लोगों को नाव भेजकर बचाया गया जिनमें महिलाएं, बच्चे, मछुआरे और किसान भी हैं।
अधिकारियों ने बताया कि एक गर्भवती महिला के बारिश में फंसे होने की सूचना पर चिकित्सा दल को उसकी प्रसूति कराने के लिए जीवनरक्षक नाव के जरिये गवला गांव भेजा गया। उन्होंने बताया कि प्रसूति के बाद जच्चा और बच्चा स्वस्थ हैं।
पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) उमाकांत चौधरी ने बताया कि जिला मुख्यालय से करीब 45 किलोमीटर दूर ग्रामीण क्षेत्र में उफनती चोरल नदी में शुक्रवार रात एक वाहन (स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल -एसयूवी) बह गया। उन्होंने बताया कि राज्य की पूर्व मंत्री रंजना बघेल के 19 वर्षीय बेटे यश समेत तीन लोग इस वाहन में सवार थे जिन्हें पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से बचा लिया।
डीएसपी ने बताया कि यह हादसा तब हुआ, जब चोरल नदी का पानी पुलिया पर होने के बावजूद एसयूवी को इससे गुजारने की कोशिश की गई। भारी बारिश के कारण जिले में जन-जीवन बेहाल हो गया है। अधिकारियों ने बताया कि कई स्थानों पर घरों में बारिश का पानी घुस गया है तथा राहत एवं बचाव कार्य जारी है।